Reliance Q3FY26 results: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनियों मेंं से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तिसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18,645 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 18,540 करोड़ रुपये था। कंपनी फाइलिंग के मुताबिक, खुदरा कारोबार में कमजोरी के चलते अन्य सेगमेंट से मिले लाभ का असर संतुलित हो गया। देश के सबसे बड़े ग्रुप को जीएसटी दरों में तर्कसंगत बदलाव (GST rate rationalisation) के कारण रिटेल कारोबार में कमाई की रफ्तार धीमी रही। हालांकि, एनर्जी और डिजिटल बिजनेस से मिले समर्थन ने कंपनी के नतीजों को संभाल कर रखा।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 2.69 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 2.43 लाख करोड़ रुपये था।
Also Read: Wipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि Q3FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रदर्शन मजबूत रहा। उन्होंने बताया कि सभी बिजनेस सेगमेंट में स्थिर वित्तीय प्रदर्शन और परिचालन मजबूती देखने को मिली।
अंबानी ने कहा कि रिलायंस अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और न्यू एनर्जी के क्षेत्र में नए अवसरों के साथ आगे बढ़ रही है। उनके मुताबिक, कंपनी मूल्य सृजन के एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने भरोसा जताया कि रिलायंस इन नई तकनीकों में अग्रणी भूमिका निभाएगी और भारत व दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर टिकाऊ समाधान पेश करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम और डिजिटल इकाई JIO प्लेटफॉर्म्स ने दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि बीते साल की समान तिमाही के मुकाबले उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.3 फीसदी बढ़कर 7,629 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस बढ़ोतरी के पीछे सब्सक्राइबर बेस में विस्तार, एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में सुधार और डिजिटल सेवाओं के बढ़ते पैमाने की अहम भूमिका रही।
शुक्रवार को बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.06 फीसदी टूटकर 1457.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।