देश की प्रमुख निर्माण कंपनियों में से एक लार्सन एंड टुब्रो (L&T) क्लाउड सेवा कंपनी E2E नेटवर्क्स लिमिटेड (E2E Networks Ltd) में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,407.02 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी। इस कदम से क्लाउड तथा AI सेवाओं में L&T की पहुंच बढ़ेगी, जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रमुख विकास क्षेत्र हैं।
इस डील की खबर सामने आने के बाद, E2E नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। E2E नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल के साथ अपर सर्किट लगा। इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक साल में करीब 851 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि L&T के शेयरों पर मामूली दबाव देखा गया। L&T के शेयर 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3566.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
L&T ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘‘कंपनी ने E2E नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पांच नवंबर 2024 को एक निवेश समझौता किया है। L&T तरजीही आवंटन के जरिये 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,079.27 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।”
इसके अलावा, कंपनी एक दूसरे समझौते के तहत, अतिरिक्त छह प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए 327.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। E2E नेटवर्क्स में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 31 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है।
L&T डेटा सेंटर एवं क्लाउड बिजनेस की सीईओ सीमा अंबष्ठ ने कहा, ‘‘E2E नेटवर्क्स के साथ सहयोग करने से हम अपने ग्राहकों को निर्बाध, ‘स्केलेबल’ तथा सुरक्षित क्लाउड अनुभव प्रदान कर सकते हैं। अपनी क्षमताओं को मिलाकर हम भारत में व्यवसायों के लिए तैयार किया गया एक क्लाउड परिवेश प्रदान कर रहे हैं जो विकास को बढ़ावा देना, लागतों को अनुकूलित करना और AI व डिजिटल बदलाव की पूरी क्षमता का दोहन करना चाहते हैं।’’
Also read: Tata Sons के बोर्ड में Noel Tata की एंट्री; 13 साल बाद बदला नियम, एक साथ संभालेंगे दो पद
L&T E2E नेटवर्क्स में नियंत्रण हासिल नहीं करेगा और कुछ संरक्षित अधिकारों के साथ एक अल्पसंख्यक शेयरधारक होगा। फाइलिंग में कहा गया, “यह अधिग्रहण AI और क्लाउड सेवाओं के तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में कंपनी के बाजार दृष्टिकोण के लिए पूरक है। अधिग्रहण के साथ, कंपनी E2E नेटवर्क्स के साथ एक सॉफ्टवेयर लाइसेंस एग्रीमेंट, रिसेलर एग्रीमेंट और कोलोकेशन एग्रीमेंट में प्रवेश करने का भी प्रस्ताव रखती है।”
इस साझेदारी के तहत, L&T E2E नेटवर्क्स के क्लाउड और एआई क्लाउड प्लेटफॉर्म को अपने डेटा सेंटर प्रबंधन और क्लाउड समाधान विशेषज्ञता के साथ एकीकृत करेगा, ताकि स्टार्टअप्स और उद्यमों को सशक्त बनाया जा सके।
E2E नेटवर्क्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तरुण दुआ ने कहा, ‘‘E2E नेटवर्क्स और लार्सन एंड टुब्रो के बीच रणनीतिक सहयोग भारत में घरेलू स्तर पर निर्मित ‘हाइपरस्केलर’ क्लाउड मंच को अपनाने के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह साझेदारी ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में अगला कदम है।’’
दिल्ली स्थित E2E नेटवर्क्स लिमिटेड एक भारतीय क्लाउड कंपनी है जो अपने ग्राहकों को सार्वजनिक क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है।