कॉर्डेलिया क्रूज का परिचालन करने वाली कंपनी वाटरवेज लीजर टूरिज्म ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया है। प्रस्तावित 727 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से नया निर्गम होगा। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग जमा/अग्रिम लीज किराया और अपनी त्यागी गई सहायक कंपनी बेक्रूज शिपिंग को मासिक लीज भुगतान के लिए किया जाएगा।
वाटरवेज लीजर टूरिज्म वर्तमान में ‘कॉर्डेलिया क्रूज’ ब्रांड नाम के तहत एक क्रूज पोत एमवी एम्प्रेस का परिचालन करती है।