facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

Vraj Iron and Steel IPO Listing: 3 जुलाई को होगी आईपीओ की लिस्टिंग, 126.36 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

Vraj Iron and Steel IPO Listing: IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 195 रुपये से 207 रुपये तक तय किया गया था।

Last Updated- July 02, 2024 | 9:50 AM IST
Vikram Solar IPO
Representative Image

Vraj Iron and Steel IPO Listing: व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड (Vraj Iron and Steel Limited) के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। कंपनी के इश्यू को 100 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।

जानें सब्सक्रिप्शन स्टेटस

व्रज आयरन एंड स्टील के IPO को 126.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस सार्वजनिक इश्यू को तीन दिनों के दौरान खुदरा निवेशकों द्वारा 58.31 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) द्वारा 173.99 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) द्वारा 221.66 गुना सब्सक्राइब किया गया।

IPO में 5,782,609 शेयरों की पेशकश की गई थी, लेकिन 73,07,12,160 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 195 रुपये से 207 रुपये तक तय किया गया था।

यह भी पढ़ें: New IPO alert: पैसे रखें तैयार, कल खुलेगा स्टील वायर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें सभी डिटेल्स

अलॉटमेंट स्टेटस

व्रज आयरन एंड स्टील IPO का अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल हुआ। रिफंड की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होगी और शेयर 2 जुलाई को ही डिमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
व्रज आयरन एंड स्टील IPO के लिए बोली लगाने वाले निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। निवेशक बीएसई की वेबसाइट या इस इश्यू के रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

बीएसई वेबसाइट के माध्यम से चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

बीएसई वेबसाइट पर जाएं: यहां क्लिक करें
‘Equity’ पर क्लिक करें।
लिस्ट से ‘Vraj Iron and Steel Limited’ चुनें।
अपने आवेदन संख्या और पैन कार्ड आईडी डालें।
कंफर्म करें कि आप रोबोट नहीं हैं और सबमिट करें।

यह भी पढ़ें: फर्स्टक्राई और यूनिकॉमर्स के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

GMP से संकेत

चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, व्रज आयरन एंड स्टील IPO का GMP ₹67 है। बता दें कि यह आज सुबह 06:03 बजे का डेटा है। ₹207 के प्राइस बैंड के साथ, व्रज आयरन एंड स्टील IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹274 (कैप प्राइस + आज का GMP) है। प्रति शेयर अनुमानित लाभ/हानि प्रतिशत 32.37% है।

कब होगी आईपीओ लिस्टिंग?

व्रज आयरन एंड स्टील IPO की लिस्टिंग 3 जुलाई (बुधवार) को होगी।

कहां होगा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

स्पंज आयरन, एमएस बिलेट्स और टीएमटी बार बनाने वाली व्रज आयरन अपने बिलासपुर प्लांट के विस्तार के लिए नेट आईपीओ फंड में से 129.5 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

जानें कंपनी के बारे में-

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड व्रज ब्रांड के तहत स्पंज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और टीएमटी बार का निर्माण करती है। इसके बाय-प्रोडक्ट्स में डोलोचर, पेलेट्स और पिग आयरन जैसे प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।

कंपनी के छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर और बिलासपुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। 31 मार्च, 2023 तक इन प्लांट्स की कुल स्थापित क्षमता 231,600 टन प्रति वर्ष थी। रायपुर संयंत्र ने नए आईएसओ 14001:2015 मानक के तहत एनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है।

31 मार्च 2023 और 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के राजस्व में 24.87% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 88.12% की वृद्धि दर्ज की गई।

 

First Published - July 2, 2024 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट