facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

New IPO alert: पैसे रखें तैयार, कल खुलेगा स्टील वायर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें सभी डिटेल्स

Bansal Wire Industries का यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें किसी तरह की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है।

Last Updated- July 02, 2024 | 6:54 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Representative Image

New IPO Alert: स्टील वायर बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 3 जुलाई से 5 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने 745 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 2 जुलाई को शुरू होगी।

पूरी तरह फ्रेश इश्यू

बंसल वायर इंडस्ट्रीज का यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें किसी तरह की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है।

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें: फर्स्टक्राई और यूनिकॉमर्स के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

लॉट साइज और शेयर रिजर्वेशन

Bansal Wire IPO का लॉट साइज 58 शेयर्स का है. निवेशकों न्यूनतम 58 शेयर और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50% से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए गए हैं। नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15% से कम नहीं और रिटेल निवेशकों के लिए 35% से कम शेयर रिजर्व नहीं किए गए हैं।

GMP से संकेत-

बंसल वायर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹256 प्रति शेयर है। 1 जुलाई के GMP से, बंसल वायर आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹321 है (कैप प्राइस + आज का GMP) प्रति शेयर अनुमानित लाभ/हानि का प्रतिशत 25.39% है।

यह भी पढ़ें: Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ

जानें कंपनी के बारे में-

बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख स्टील वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो 3,000 से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट (SKU) की पेशकश करती है। कंपनी के मुख्य उत्पादों में उच्च कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (कम कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों में 500 से अधिक SKU साझा किए जाते हैं। बंसल वायर इंडस्ट्रीज और उसकी सब्सिडियरी कंपनी बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड मिलकर 2000 और 1500 SKU प्रदान करती हैं।

 

First Published - July 2, 2024 | 6:54 AM IST

संबंधित पोस्ट