facebookmetapixel
Cancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशारा

Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ

नए शेयर से मिलने वाली रकम में से 625 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल कंपनी अपना पूंजी आधार बढ़ाने, सॉल्वेंसी स्तर मजबूत करने और कंपनी के सामान्य कामकाज में करेगी।

Last Updated- July 01, 2024 | 11:15 PM IST
Belrise submitted the draft, UPL rights issue will come बेलराइज ने मसौदा जमा कराया, यूपीएल का राइट्स इश्यू आएगा

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया है। आईपीओ के तहत 10 रुपये वाले 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रवर्तक और शेयरधारक 2,200 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ओएफएस के जरिए करेंगे। कुल ओएफएस में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड 320 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी जबकि फेटल टोन एलएलपी 1,880 करोड़ रुपये के।

नए शेयर से मिलने वाली रकम में से 625 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल कंपनी अपना पूंजी आधार बढ़ाने, सॉल्वेंसी स्तर मजबूत करने और कंपनी के सामान्य कामकाज में करेगी। इक्विटी शेयर बीएसई व एनएसई में सूचीबद्ध कराने का प्रस्ताव है।

बुक रनिंग लीड मैनेजर के साथ विचार-विमर्श करके कंपनी 160 करोड़ रुपये तक की विशिष्ट प्रतिभूतियां प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत जारी करने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा प्लेसमेंट हो जाता है तो नए शेयरों के निर्गम का आकार घटा दिया जाएगा।

ये पेशकश बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए की जा रही है जहां कम से कम 75 फीसदी से पेशकश आनुपातिक आधार पर पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए रखी जाएगी।

इसके अलावा 15 फीसदी आवंटन गैर-संस्थागत बोलीदाताओं और 10 फीसदी खुदरा के लिए होगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टैनली इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल, ऐक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इसके लीड बुक रनिंग मैनेजर हैं।

First Published - July 1, 2024 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट