facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

फर्स्टक्राई और यूनिकॉमर्स के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

स्नैपडील के संस्थापकों कुणाल बहल और रोहित बंसल की ई-कॉमर्स केंद्रित आईटी फर्म यूनिकॉमर्स ने जनवरी में आईपीओ के लिए आवेदन किया था।

Last Updated- July 01, 2024 | 11:14 PM IST
Brokerages bullish on Waaree Energies IPO: GMP up 100%; should you bid? Waaree Energies के IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, GMP 100% से ऊपर; दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स दे रहे सलाह…

बाजार नियामक सेबी ने सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स ईसॉल्युशंस, फर्स्टक्राई पैरेंट ब्रेनबीज सॉल्युशंस, इंटरआर्क बिल्डिंग प्रॉडक्ट्स और गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को मंजूरी दे दी है।

स्नैपडील के संस्थापकों कुणाल बहल और रोहित बंसल की ई-कॉमर्स केंद्रित आईटी फर्म यूनिकॉमर्स ने जनवरी में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। हालांकि जल्द मंजूरी के लिए कंपनी के बोर्ड ने 29 मई को स्टारफिश (सॉफ्टबैंक की इकाई) को बहल व बंसल के साथ एक और प्रवर्तक के तौर पर पहचाने जाने को मंजूरी दी थी।

स्टारफिश का यूनिकॉमर्स में कोई प्रत्यक्ष हिस्सा नहीं है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी शेयरधारक ऐसवेक्टर (विगत में स्नैपडील) के पास कंपनी की 35.4 फीसदी हिस्सेदारी है।

प्रवर्तक माने जाने के बाद भविष्य की देनदारी से अपने अधिकारियों को संरक्षित करने के लिए सॉफ्टबैंक ने स्नैपडील के संस्थापकों के साथ क्षतिपूर्ति करार पर हस्ताक्षर किया है।

नियामक ने हालांकि मंजूरी दे दी है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि सेबी ऐसी क्षतिपूर्ति योजना को लागू कराए जाने के मामले की परख कर रहा है। यूनिकॉमर्स के आईपीओ में सिर्फ ओएफएस है और मिलने वाली पूरी रकम शेयरधारकों के पास जाएगी।

रिटेलर फर्स्टक्राई की मूल कंपनी पुणे की ब्रेनबीज सॉल्युशंस ने मई में दोबारा डीआरएचपी जमा कराया था जब नियामक ने प्रदर्शन के अहम मानकों पर सवाल उठाया था।

यूनिकॉर्न की योजना मौजूदा निवेशकों की तरफ से 5.4 करोड़ शेयरों के ओएफएस से करीब 1,800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

नोएडा की इन्फ्राटेक बिल्डिंग की योजना 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और करीब 44.5 लाख शेयरों का ओएफएस लाने की है।

गाला प्रीसिजन के आईपीओ में 25 लाख नए शेयर जारी होंगे जबकि 6 लाख शेयरों का ओएफएस होगा। नए शेयरों से मिलने वाली रकम में से 37 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए विनिर्माण संयंत्र लगाने और 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उधारी चुकाने में होगा।

First Published - July 1, 2024 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट