facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेत

स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक 2026 में हाउसिंग मार्केट संतुलन की ओर बढ़ेगा, जहां मिड-सेगमेंट मांग की अगुवाई करेगा और प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता दिखेगी।

Last Updated- December 30, 2025 | 1:21 PM IST
Housing sales
Representative Image

कोरोना के बाद के दौर की तेज रिकवरी के बाद भारत का Residential real estate sector अब एक नए संतुलन चरण में प्रवेश कर रहा है। स्क्वायर यार्ड्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में मिड-सेगमेंट हाउसिंग मांग का प्रमुख आधार बनने जा रहा है, जबकि प्रीमियम और लग्ज़री सेगमेंट में वृद्धि की गति धीरे-धीरे स्थिर होने के संकेत मिल रहे हैं।

2026 का आउटलुक विस्तार से संतुलन की ओर

स्क्वायर यार्ड्स की ‘2025 रिकैप, 2026 आउटलुक: रेज़िडेंशियल रियल एस्टेट’ शीर्षक वाली के इस रिपोर्ट के मुताबिक रेज़िडेंशियल सेक्टर अब विस्तार के चरण से निकलकर संतुलन की अवस्था की ओर बढ़ रहा है। 2026 में वॉल्यूम स्थिर रहने, औसत टिकट साइज ऊंचे बने रहने और कीमतों में वृद्धि सभी सेगमेंट्स में अपेक्षाकृत समान रूप से बंटने की संभावना है।

मिड-सेगमेंट बनेगा ग्रोथ ड्राइवर

हाउसिंग महंगाई में नरमी और कुछ बाजारों में कीमतों के स्थिर होने से मिड-इनकम खरीदारों के लिए अफोर्डेबिलिटी बेहतर होने की उम्मीद है। बेहतर प्रोजेक्ट क्वालिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और शहरों के बाहरी कॉरिडोर्स में डेवलपमेंट से इस सेगमेंट को अतिरिक्त समर्थन मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, 80 लाख से 1.5 करोड़ रुपये की कीमत वाले मकानों वाला मिड-सेगमेंट 2026 में इनक्रिमेंटल डिमांड का सबसे बड़ा स्रोत बनने के लिए तैयार है, बशर्ते डेवलपर्स की सक्रिय भागीदारी और समयबद्ध निष्पादन बना रहे। कुल मिलाकर स्क्वायर यार्ड्स का मानना है कि भारत का हाउसिंग मार्केट 2026 में संतुलित सप्लाई, परिपक्व खरीदार आधार और मिड-मार्केट की ओर झुकती मांग के चलते टिकाऊ वृद्धि के रास्ते पर बना रहेगा।

इस साल वॉल्यूम में घटी बिक्री, वैल्यू में बढ़ी

स्क्वायर यार्ड्स की  इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में देश के 9 प्रमुख आवासीय बाजारों में मकानों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 5 फीसदी घटे। इसके बावजूद इसी अवधि में कुल बिक्री मूल्य में 11 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह मुख्य रूप से औसत डील साइज में 22 फीसदी की वृद्धि के कारण हुई है, जो उच्च मूल्य वाले घरों की मजबूत मांग को दर्शाती है।

 

Residential Registered Transactions 2025

  2025 2024 YoY % Change
Residential Registered Transactions

(No. of Units in Lakh)

5.45 5.77 -5%
Registered Residential Sales Value

(Rs. Lakh Crore)

4.46 4.03 11%
Average Registered Residential Sales Value

(Rs. Crore)

0.81 0.70

22%

Source: IGR, Square Yards

पश्चिमी भारत का दबदबा

क्षेत्रीय स्तर पर देखें तो पश्चिमी भारत ने 2025 में कुल  बिक्री मूल्य का 80 फीसदी से अधिक हिस्सा हासिल किया, जहां ऊंचे टिकट साइज ने बाजार को सहारा दिया। वहीं, बेंगलूरु और हैदराबाद जैसे दक्षिणी शहरों में एंड-यूजर आधारित मांग लगातार मजबूत बनी रही। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मांग स्पष्ट रूप से प्राइस सेगमेंट के आधार पर बंटी हुई दिखी। यहां अफोर्डेबल और मिड-सेगमेंट हाउसिंग ने वॉल्यूम के लिहाज़ से बेहतर प्रदर्शन किया, जो एक अधिक परिपक्व और विविध खरीदार प्रोफाइल की ओर इशारा करता है।

स्क्वायर यार्ड्स के फाउंडर और सीईओ तनुज शोरी के अनुसार, ‘यह ट्रेंड एक परिपक्व होते बाजार को दर्शाता है, जहां ग्रोथ अब वॉल्यूम नहीं बल्कि वास्तविक मांग से संचालित हो रही है। 2025 में विशेषकर एमएमआर जैसे बाजारों में प्रीमियम और लग्ज़री सेगमेंट ने वैल्यू क्रिएशन में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, शोरी ने यह भी कहा कि पिछले तीन से पांच वर्षों में कीमतों में तेज वृद्धि के चलते कई प्रीमियम माइक्रो-मार्केट्स में अफोर्डेबिलिटी पर दबाव बढ़ा है। मांग अब भी संरचनात्मक रूप से मजबूत है, लेकिन 2026 में लग्ज़री सेगमेंट की इनक्रिमेंटल ग्रोथ में नरमी देखने को मिल सकती है।

City-wise Residential Registered Transactions 2025
City Mumbai Pune Bengaluru Hyderabad Thane Navi Mumbai Noida & Greater Noida Ghaziabad
Residential Registered Transactions

(No. of Units in Lakh)

1.1 0.8 0.1 0.7 0.6 0.4 0.9 0.1
Registered Residential Sales Value

(Rs. Lakh Crore)

1.6 0.5 0.1 0.4 0.3 0.2       0.9 0.4

 Source: IGR, Square Yards

कोरोना के बाद तेजी से बढ़ी कीमतें

कोरोना के बाद मकानों की कीमतों में तेज इजाफा हुआ है। 2019 से 2025 की अवधि में मकानों की कीमत 35 से 149 फीसदी बढ़ चुकी है। सबसे ज्यादा गुरुग्राम में मकान 149 फीसदी महंगे हुए हैं, जबकि सबसे कम 35 फीसदी कीमत कोलकाता में बढ़ी है।नोएडा-ग्रेटर नोएडा, पुणे,बेंगलूरु और मुंबई एमएमआर में इनके दाम बढ़कर दोगुने हो गए हैं।

Property Price (Rs. per sq. ft) Trends
City 2019 2024 2025 % Change YoY % Change Post Covid Era
(2024 vs 2025) (2019 vs 2025)
Gurugram 5,820 13,500 14,500 7% 149%
Noida & Greater Noida 4,500 7,500 9200 23% 104%
Bengaluru 5,450 9,050 10800 19% 98%
Pune 5,200 8,300 11200 35% 115%
Ahmedabad 3,580 5,500 5700 4% 59%
Hyderabad 5,250 7,500 7800 4% 49%
Mumbai MMR 9,500 14,200 18700 32% 97%
Chennai 5,200 6,940 9100 31% 75%
Kolkata 4,510 5,890 6100 4% 35%

 Source: Square Yards

First Published - December 30, 2025 | 1:21 PM IST

संबंधित पोस्ट