facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Upcoming IPO: इस हफ्ते IPO की बारिश से सराबोर होगा शेयर बाजार, रेखा राकेश झुनझुनवाला की कंपनी भी करेगी एंट्री

IPO next week: 26 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 9 IPO एंट्री करने वाले हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO है और 6 SME सेगमेंट के।

Last Updated- August 25, 2024 | 5:02 PM IST
IPO Updates

IPO this week: प्राइमरी मार्केट के लिए अगस्त का महीना काफी शानदार रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते ही NSE का डेटा आया कि ओरिएंट टेक्नोलॉजीज IPO को निवेशकों से जबरदस्त 151.71 गुना बोलियां मिलीं तो आने वाला सप्ताह (26 अगस्त से शुरू हो रहा कारोबारी सप्ताह) भी काफी धमाकेदार होने वाला है। 26 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 9 IPO एंट्री करने वाले हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के और 6 SME सेगमेंट के IPO हैं।

ये 9 कंपनियां, जिनमें 3 बड़ी और 7 छोटी और मध्यम आकार की है, कुल मिलाकर 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जुटाएंगी। ये 4,000 करोड़ रुपये के करीब की रकम रेखा राकेश झुनझुनवाला की कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल्स (Baazar Style Retail) की तरफ से जुटाई गई रकम को छोड़कर है। ऐसे में आइये जानते हैं सभी कंपनियों के IPO के बारे में पूरी डिटेल…

  • मेनबोर्ड IPO

1. Premier Energies Limited IPO

एंट्रिग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली तेलंगाना की कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ 27 अगस्त को ओपन हो रहा है और 29 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 2,830.40 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके लिए वह 62,897,777 शेयर जारी करेगी। हर शेयर की कीमत यानी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड (Premier Energies IPO price band) 427- 450 रुपये प्रति शेयर होगा।

Premier Energies IPO के टोटल शेयरों में 28,697,777 फ्रेश इश्यू यानी नए शेयर होंगे जिसके जरिये कंपनी 1,291.40 करोड़ रुपये जुटाएगी। जबकि, 1,539 करोड़ रुपये OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिये जुटाया जाएगा। OFS के लिए वह 34,200,000 शेयर जारी करेगी।

Premier Energies IPO की लॉट साइज रिटेल निवेशकों के लिए 33 शेयरों की है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये का निवेश करना ही होगा। Premier Energies IPO की अलॉटमेंट की तारीख 30 अगस्त और NSE, BSE पर लिस्टिंग की तारीख (Premier Energies IPO listing date) 3 सितंबर 2024 होगी।

2. ECOS (India) Mobility & Hospitality Limited IPO

किराए पर कार देने वाली कंपनी इको मोबिलिटी 601.20 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट में एंट्री करना चाहती है। हालांकि, रिटेल इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ से बहुत फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि कंपनी पूरा का पूरा शेयर 1.8 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जारी करेगी। ECO Mobility IPO का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 28 अगस्त को ओपन होगा और 30 अगस्त को क्लोज हो जाएगा।

आईपीओ का प्राइस बैंड (ECO Mobility IPO price band) 318-334 रुपये प्रति शेयर होगा। लॉट साइज 44 शेयरों की है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,696 रुपये का निवेश करना जरूरी होगा। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 2 सितंबर को और BSE, NSE पर इसकी लिस्टिंग 4 सितंबर 2024 (ECO Mobility IPO listing date) को हो सकती है।

3. Baazar Style Retail Limited IPO

इस फैशन रिटेलर की प्रमोटर यानी बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड की मालिक रेखा राकेश झुनझुनवाला हैं। निवेशकों को इस आईपीओ का काफी समय से इंतजार था तो अब यह प्राइमरी मार्केट में एंट्री भी करने जा रहा है। बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के IPO की सब्सक्रिप्शन के लिए ओपनिंग डेट 30 अगस्त 2024 और क्लोजिंग डेट 3 सितंबर 2024 है। कंपनी कितना फंड जुटाएगी, Baazar Style Retail Limited IPO का प्राइस बैंड कितना होगा, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। यह जानकारी सोमवार यानी 26 अगस्त को मिलने की उम्मीह है।

Baazar Style Retail IPO की योजना फ्रेश इश्यू के जरिये 148 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 1.77 करोड़ रुपये जुटाने की है। OFS के लिए कंपनी 17,652,320 शेयर जारी करेगी। Baazar Style Retail IPO के लिए शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 4 सितंबर 2024 और BSE, NSE पर लिस्टिंग की तारीख (Baazar Style Retail IPO listing date) 6 सितंबर 2024 होगाी।

  • SME सेगमेंट IPO

4. Indian Phosphate Limited IPO

इंडियन फॉस्फेट लिमिटेड कंपनी लीनियर अल्काइल बेंजीन सल्फोनिक एसिड (LABSA) का उत्पादन करता है, इसका उपयोग सभी प्रकार के वाशिंग पाउडर, केक, टॉयलेट क्लीनर और तरल डिटर्जेंट के निर्माण में किया जाता है। कंपनी की योजना IPO के जरिये 67.36 करोड़ रुपये जुटाने की है। Indian Phosphate IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त को ओपन होगा और 29 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। कंपनी फंड जुटाने के लिए 68.04 लाख फ्रेश इश्यू जारी करेगी।

Indian Phosphate IPO का प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी रिटेल निवेशक को कम से कम 118,800 रुपये का निवेश करना जरूरी होगा। आईपीओ का अलॉटमेंट 30 अगस्त को और लिस्टिंग NSE पर 3 सितंबर को हो सकती है।

5. Vdeal System Limited IPO

Vdeal System Limited IPO 27 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 29 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। कंपनी 16.14 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 18.08 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी।

Vdeal System का IPO प्राइस 112 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 134,400 रुपये का निवेश करना होगा। अलॉटमेंट की तारीख 30 अगस्त होगी। Vdeal System Limited की NSE पर लिस्टिंग 3 सितंबर को हो सकती है।

6. Jay Bee Laminations Limited IPO

जेबी लिमिटेशंस लिमिटेड IPO 27 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 29 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। 45.7 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 66.72 करोड़ रुपये का फंड जुटाया जाएगा।

Jay Bee Laminations IPO का प्राइस बैंड 138-146 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अलॉटमेंट 30 अगस्त को और NSE पर लिस्टिंग की तारीख 3 सितंबर 2024 होगी। ल़ॉट साइज 1000 शेयरों की है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 146,000 रुपये का निवेश करना होगा।

7. Paramatrix Technologies Limited IPO

पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ 27 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 30 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। कंपनी 33.84 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 27.59 लाख फ्रेश इश्यू और 3.18 लाख OFS जारी करेगी। फ्रेश इश्यू के जरिये पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज 30.35 करोड़ रुपये और OFS के जरिये 3.50 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Paramatrix Technologies IPO कीकी प्राइस 110 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयरों की है। निवेशक को कम से कम 132,000 रुपये का निवेश करना होगा। अलॉटमेंट 2 सितंबर और NSE पर लिस्टिंग 4 सितंबर 2024 को होगी।

8. Aeron Composite Limited IPO

एरोन कंपोजिट IPO के जरिये 56.10 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 44.88 लाख फ्रेश इश्यू जारी करेगी। Aeron Composite Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 28 अगस्त को ओपन होगा और 30 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। Aeron Composite IPO का प्राइस बैंड 121-125 रुपये प्रति शेयर है। जबकि, लॉट साइज 1000 शेयरों की है। निवेशकों को IPO में निवेश करने के लिए कम से कम 125,000 रुपये लगाने होंगे। Aeron Composite IPO का अलॉटमेंट 2 सितंबर 2024 को और लिस्टिंग 4 सितंबर 2024 को होगी।

9. Archit Nuwood Industries Limited IPO

अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज 62.4 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 168.48 करोड़ रुपये जुटाएगी। Archit Nuwood Industries IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अगस्त को ओपन होगा और 3 सितंबर को क्लोज हो जाएगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 257-270 रुपये प्रति शेयर है। जबकि, लॉट साइज 400 शेयरों की है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 108,000 रुपये का निवेश करना जरूरी होगा।

Archit Nuwood Industries IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 4 सितंबर को होगा जबकि, BSE पर लिस्टिंग 6 सितंबर को होगी।

First Published - August 25, 2024 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट