Transrail Lighting IPO Listing: पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में सेवाएं देने वाली कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयर शुक्रवार (27दिसंबर) को स्टॉक मार्केट में शानदार लिस्टिंग गेन के साथ लिस्ट हो गए।
कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹585.15 के भाव पर लिस्ट हुए, जो ₹432 के प्राइस बैंड से 35.45% ज्यादा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयर 590 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 37% ज्यादा है। इस हिसाब से ट्रांसरेल लाइटिंग के निवेशकों को हर शेयर पर 153 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है।
निवेशकों से मिला था मजबूत रिस्पांस
ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ का अलॉटमेंट मंगलवार (24 दिसंबर) को फाइनल हो गया। आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। पब्लिक इश्यू अप्लाई करने के लिए 19 दिसंबर को खुला था और यह 23 दिसंबर को बंद हो गया। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 410-432 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस
ट्रांसरेल लाइटिंग के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 838.91 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू था। इसमें 400 करोड़ रुपये के 9.3 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इसमें प्रमोटर अजन्मा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के 438.91 करोड़ रुपये के 1.02 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, पब्लिक इश्यू सब्सक्राइब करने के लिए 19 दिसंबर से सोमवार, 23 दिसंबर, 2024 तक खुला था। आईपीओ को टोटल 80.80 गुना का ओवरसब्सक्रिप्शन मिला था।