facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा ये IPO, निवेशक 4 दिसंबर से लगा सकेंगे दांव

निसस फाइनेंस सरविजेस का आईपीओ सब्स्क्राइब करने के लिए बुधवार (4 दिसंबर) को खुल जाएगा। यह अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (6 दिसंबर) तक खुला रहेगा।

Last Updated- December 03, 2024 | 7:31 PM IST
Vikram Solar IPO

Nisus Finance Services IPO: निसस फाइनेंस सर्विस का आईपीओ बोली लगाने के लिए बुधवार यानी 4 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने इश्यू प्राइस के अपर एन्ड पर 114.24 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

कंपनी की तरफ से दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, इश्यू के तहत 5,645,600 शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए रखे गए हैं। इसमें प्रोमोटर अमित अनील गोयनका के 700,800 शेयर भी शामिल हैं, जिनकी प्रति शेयर फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Nisus Finance Services IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 170-180 रुपये प्रति शेयर रखा है। एक लॉट में 800 शेयर शामिल हैं। रिटेल निवेशक मिनिमम 800 शेयर या इसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से एक लॉट का भाव 144,000 रुपये बनता है।

Nisus Finance Services IPO का GMP (Nisus Finance Services IPO GMP)

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर बोली लगाने के लिए खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दाहड़ मार रहे हैं। निसुस फाइनेंस सर्विस आईपीओ का जीएमपी 3 दिसंबर को 230 रुपये चल रहा है। यह इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 180 रुपये की तुलना में 50 रुपये ज्यादा है और 27.78% का प्रीमियम दर्शाता है।

Also Read: एक साल में 187% रिटर्न दे चुके इस Energy Stock में अभी और बनेगा मुनाफा! लगा सकते हैं दांव, चेक करें अगला टारगेट

Nisus Finance Services का IPO कब खुलेगा

निसस फाइनेंस सरविजेस का आईपीओ सब्स्क्राइब करने के लिए बुधवार (4 दिसंबर) को खुल जाएगा। यह अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (6 दिसंबर) तक खुला रहेगा।

सब्सक्राइब करने का समय पूरा होने के बाद निसुस फाइनेंस सरविजेस के आईपीओ का अलॉटमेंट 9 दिसंबर को फाइनल हो सकता है। सफल बोलीदाताओं को कंपनी के शेयर डीमैट अकॉउंट में 10 दिसंबर (मंगलवार) को मिल जाएंगे।

कंपनी ने कहा कि आरएचपी के जरिये पेश किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म (बीएसई एसएमई) पर लिस्ट किया जाएगा। इस प्रस्ताव के लिए, नामित स्टॉक एक्सचेंज बीएसई होगा।”

फंड का क्या करेगी कंपनी ?

कंपनी ने आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाले फंड का इस्तेमाल फंड सेटअप को बढ़ाने, अतिरिक्त लाइसेंस, फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज और IFSC-GIFT City (Gandhinagar), DIFC-Dubai (UAE), FSC-Mauritius में फंड मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करेगी।

First Published - December 3, 2024 | 1:21 PM IST

संबंधित पोस्ट