facebookmetapixel
अक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा ये IPO, निवेशक 4 दिसंबर से लगा सकेंगे दांव

निसस फाइनेंस सरविजेस का आईपीओ सब्स्क्राइब करने के लिए बुधवार (4 दिसंबर) को खुल जाएगा। यह अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (6 दिसंबर) तक खुला रहेगा।

Last Updated- December 03, 2024 | 7:31 PM IST
Vikram Solar IPO

Nisus Finance Services IPO: निसस फाइनेंस सर्विस का आईपीओ बोली लगाने के लिए बुधवार यानी 4 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने इश्यू प्राइस के अपर एन्ड पर 114.24 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

कंपनी की तरफ से दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, इश्यू के तहत 5,645,600 शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए रखे गए हैं। इसमें प्रोमोटर अमित अनील गोयनका के 700,800 शेयर भी शामिल हैं, जिनकी प्रति शेयर फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Nisus Finance Services IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 170-180 रुपये प्रति शेयर रखा है। एक लॉट में 800 शेयर शामिल हैं। रिटेल निवेशक मिनिमम 800 शेयर या इसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से एक लॉट का भाव 144,000 रुपये बनता है।

Nisus Finance Services IPO का GMP (Nisus Finance Services IPO GMP)

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर बोली लगाने के लिए खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दाहड़ मार रहे हैं। निसुस फाइनेंस सर्विस आईपीओ का जीएमपी 3 दिसंबर को 230 रुपये चल रहा है। यह इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 180 रुपये की तुलना में 50 रुपये ज्यादा है और 27.78% का प्रीमियम दर्शाता है।

Also Read: एक साल में 187% रिटर्न दे चुके इस Energy Stock में अभी और बनेगा मुनाफा! लगा सकते हैं दांव, चेक करें अगला टारगेट

Nisus Finance Services का IPO कब खुलेगा

निसस फाइनेंस सरविजेस का आईपीओ सब्स्क्राइब करने के लिए बुधवार (4 दिसंबर) को खुल जाएगा। यह अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (6 दिसंबर) तक खुला रहेगा।

सब्सक्राइब करने का समय पूरा होने के बाद निसुस फाइनेंस सरविजेस के आईपीओ का अलॉटमेंट 9 दिसंबर को फाइनल हो सकता है। सफल बोलीदाताओं को कंपनी के शेयर डीमैट अकॉउंट में 10 दिसंबर (मंगलवार) को मिल जाएंगे।

कंपनी ने कहा कि आरएचपी के जरिये पेश किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म (बीएसई एसएमई) पर लिस्ट किया जाएगा। इस प्रस्ताव के लिए, नामित स्टॉक एक्सचेंज बीएसई होगा।”

फंड का क्या करेगी कंपनी ?

कंपनी ने आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाले फंड का इस्तेमाल फंड सेटअप को बढ़ाने, अतिरिक्त लाइसेंस, फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज और IFSC-GIFT City (Gandhinagar), DIFC-Dubai (UAE), FSC-Mauritius में फंड मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करेगी।

First Published - December 3, 2024 | 1:21 PM IST

संबंधित पोस्ट