facebookmetapixel
₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

एक साल में 187% रिटर्न दे चुके इस Energy Stock में अभी और बनेगा मुनाफा! लगा सकते हैं दांव, चेक करें अगला टारगेट

INOX WIND के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने 'बाय' रेटिंग दी है, 12 महीनों में 233 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा

Last Updated- December 03, 2024 | 7:03 PM IST
wind power project

विंड एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी INOX WIND के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ‘बाय’ रेटिंग दी है, जिससे निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। नुवामा ने इस स्टॉक का टार्गेट प्राइस अगले 12 महीनों में 233 रुपये तय किया है। बुधवार को यह शेयर 206.75 रुपये पर बंद हुआ, जिससे लॉन्ग टर्म निवेशकों को करीब 13% का शानदार संभावित रिटर्न मिलने का अनुमान है।

शानदार रहा है बीते साल का प्रदर्शन

पिछले एक साल में INOX WIND के शेयर ने करीब 187 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हुआ है। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 26,955 करोड़ रुपये है।

कंपनी की भविष्य की योजनाएं

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में INOX WIND और इसके ग्रुप की बड़ी योजनाओं का जिक्र किया है। INOXGFL ग्रुप के प्रमोटर्स, चेयरमैन विवेक जैन और कार्यकारी निदेशक देवांश जैन ने ‘INOXGFL ग्रुप विजन डे’ पर FY25 से FY28 के बीच ग्रुप के कंसॉलिडेटेड EBITDA को चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी (RE) और केमिकल्स/बैटरियों का 50-50% योगदान होगा।

रिन्यूएबल एनर्जी से नई संभावनाएं

INOX WIND ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी इकाइयों को अलग-अलग हिस्सों में बांटा है, जैसे WTG–Inox Wind, EPC–RESCO और O&M–Inox Green। इसके साथ ही नई रणनीतियां भी अपनाई जा रही हैं, जैसे C&I (IGREL) और सोलर मॉड्यूल/सेल्स (Inox Solar)। इन नई पहलों से कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी।

नुवामा का आकलन

नुवामा के मुताबिक, INOX WIND अपनी C&I सेगमेंट में बड़ी भूमिका निभा रही है और भारत के विंड EPC बाजार में इसे फायदा हो रहा है। H1FY25 में कंपनी को करीब 1.2GW के ऑर्डर मिले, जिससे इसका ऑर्डर बैकलॉग 3.5GW हो गया। यह अगले 24 महीनों में कंपनी की कमाई को स्थिर बनाए रखने का संकेत देता है।

FY26E और FY27E में 1.25GW और 1.8GW का काम पूरा होने के अनुमान को देखते हुए, नुवामा ने INOX WIND का टार्गेट प्राइस 233 रुपये तय किया है। यह टार्गेट कंपनी की भविष्य की कमाई (FY27E WTG EPS) और O&M (Inox Green) की वैल्यू के आधार पर तय किया गया है।

नुवामा का कहना है कि INOX WIND अब विंड, सोलर और स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट्स में काम करने वाली एक पूरी सेवा देने वाली कंपनी बन गई है। इन नई पहलों और मजबूत ऑर्डर बुक को देखते हुए, ब्रोकरेज ने कंपनी पर ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है।

First Published - December 3, 2024 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट