facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

Shree Tirupati Balajee IPO ओपन हुआ, खुलते ही GMP 30% चढ़ा; क्या आपको करना चाहिए अप्लाई?

श्री तिरूपति बालाजी के शेयर गुरुवार यानी 12 सितंबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाएंगे।

Last Updated- September 05, 2024 | 12:49 PM IST
Mobikwik IPO

Shree Tirupati Balajee IPO: एग्रो-ट्रेडिंग कंपनी श्री तिरूपति बालाजी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज से सब्सक्राइब करने के लिए ओपन हो गया है। कंपनी का आईपीओ अप्लाई करने के लिए 9 सितंबर यानी सोमवार तक खुला रहेगा।

श्री तिरूपति बालाजी का लक्ष्य अपने आईपीओ के तहत 169.65 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी के इश्यू में 14,750,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 5,690,000 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं।

प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर

श्री तिरूपति बालाजी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर तय किया है और इश्यू के लिए लॉट साइज 180 शेयरों का है। इसका मतलब है कि निवेश करने की इच्छा रखने वाले निवेशक 180 शेयरों या उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम राशि एक लॉट के लिए 14,940 रुपये है।

GMP से मिल रहे लिस्टिंग गेन के संकेत

इस बीच, श्री तिरुपति बालाजी (Shree Tirupati Balajee) के गैर-लिस्टेड शेयर आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर चल रहे हैं। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, श्री तिरुपति बालाजी के शेयर प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर 25 रुपये या 30.12 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। पॉजिटिव ग्रे मार्केट प्रीमियम अक्सर पब्लिक इश्यू के अनुकूल बाजार भावना के साथ-साथ संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

Shree Tirupati Balajee IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं…?

**स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट की राय, लॉन्ग टर्म के लिए करें अप्लाई

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निवेशक लॉन्ग टर्म संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए श्री तिरुपति बालाजी आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के अनुसार, आईपीओ का प्राइस ठीक है।हालांकि, हाई डेट-इक्विटी रेश्यो, कॉर्पोरेट गारंटी और नेगेटिव कैश फ्लो रिस्क पैदा कर रहे हैं।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “कंपनी के मार्केट लीडरशिप और कर्ज में कमी की संभावना को देखते हुए निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, कर्ज और कैश फ्लो के रिस्क का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करना आवश्यक है।”

**मास्टर कैपिटल सर्विसेज की भी मीडियम से लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के विश्लेषकों ने सिफारिश की है कि निवेशकों को मध्यम से लॉन्ग टर्म आउटलुक के लिए श्री तिरुपति बालाजी के आईपीओ में निवेश करना चाहिए।

ब्रोकरेज के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में, विशेष रूप से रसायन, निर्माण और खाद्य कृषि क्षेत्रों से बढ़ती मांग ने एफआईबीसी क्षेत्र को स्वस्थ क्षमता उपयोग स्तर तक पहुंचने में मदद की है, जिसके परिणामस्वरूप कंपनियां क्षमता विस्तार की ओर बढ़ रहे हैं।

**आनंद राठी रिसर्च टीम ने दी ‘SUBSCRIBE’ की सलाह

आनंद राठी के विश्लेषक श्री तिरुपति बालाजी के पब्लिक इश्यू को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने इस आईपीओ के लिए बोली लगाने की सलाह दी है। वैल्यूएशन के मोर्चे पर ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कंपनी के आईपीओ की कीमत उचित है। फर्म ने कहा, ”इन सब पहलुओं को देखते हुए हम आईपीओ के लिए ‘सब्सक्राइब’ की रेटिंग देते हैं।

IPO से मिलने वाले फंड का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी आईपीओ के जरिये मिलने वाले फंड का इस्तेमाल बकाया उधारी के आंशिक या पूर्ण पुनर्भुगतान और/या पूर्व भुगतान के लिए करेगी।
इसके अलावा श्री तिरुपति बालाजी शेष आय का उपयोग अपनी सहायक कंपनियों एचपीपीएल, एसटीबीएफएल और जेपीपीएल में बकाया उधारों के पुनर्भुगतान और/या पूर्व भुगतान के साथ-साथ वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में निवेश के लिए करेंगे।

कब लिस्ट होंगे शेयर?

श्री तिरूपति बालाजी (Shree Tirupati Balajee) के शेयर गुरुवार यानी 12 सितंबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट किए जाएंगे।

First Published - September 5, 2024 | 12:16 PM IST

संबंधित पोस्ट