facebookmetapixel
पिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान

RK Swamy IPO: 12 मार्च को लिस्ट होगा आईपीओ, आज चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस

RK Swamy Ltd IPO: करीब 50 साल पुरानी कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 423 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Last Updated- March 07, 2024 | 12:35 PM IST
Sri Lotus Developers IPO
Representative Image

RK Swamy IPO: RK Swamy का आईपीओ अगले हफ्ते 12 मार्च को शेयर बाजार में एंट्री करने वाला है। कंपनी के आईपीओ को निशकों से सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तगड़ा रिस्पांस मिला था। इश्यू आखिरी दिन करीब 26 गुना भरकर सब्सक्राइब हुआ। आज यानी 7 मार्च को आईपीओ निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट होगा।

अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया है तो अलॉटमेंट स्टेटस तुरंत चेक कर लें।

यह भी पढ़ें: Mukka Proteins IPO Listing: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 43% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आईपीओ

कैसे चेक करें R K Swamy IPO अलॉटमेंट स्टेटस

  • BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- www.bseindia.com
  • इसके बाद, ‘Status of Issue Application’ पर क्लिक करें
  • इस सेक्शन में आप ‘Issue Type’ पर क्लिक करने के बाद ‘Equity’ पर क्लिक करें
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू में RK Swamy को सिलेक्ट करें
  • फिर, अपनी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें
  • शेयरों का स्टेटस आपको पता चल जाएगा

RK Swamy Ltd IPO का प्राइस बैंड
करीब 50 साल पुरानी कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 423 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

कौन हैं मर्चेंट बैंकर?
इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर की बात करें तो इसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Krystal Integrated Services का आईपीओ 14 मार्च को खुलेगा, 175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

जानें कंपनी के बारे में-
RK Swamy Ltd मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी इस फील्ड में करीब 50 सालों से काम कर रही है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान, आरके स्वामी ने विभिन्न मीडिया आउटलेट्स पर ग्राहकों की ओर से 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन जारी किए। कंपनी के कई ग्राहकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, ई.आई.डी. शामिल हैं। कंपनी तीन व्यावसायिक क्षेत्रों में 12 शहरों में 2,391 लोगों को रोजगार देती है।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 7, 2024 | 12:35 PM IST

संबंधित पोस्ट