facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

RK Swamy IPO Listing: कमजोर हुई आईपीओ की शुरुआत, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन

RK Swamy Ltd IPO: कंपनी के आईपीओ लिस्टिंग से निवेशकों को कोई मुनाफा नहीं मिला है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े लेकिन फिर भी निवेशक को कोई प्रॉफिट नहीं हुआ।

Last Updated- March 12, 2024 | 10:43 AM IST
IPO
RK Swamy Ltd IPO Listing

RK Swamy IPO Listing: मार्केटिंग सर्विसेज कंपनी RK Swamy के आईपीओ की आज, 12 मार्च को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। हालांकि, कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तगड़ा रिस्पांस मिला था। इश्यू आखिरी दिन करीब 26 गुना भरकर सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 20.58 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 34.24 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 33.31 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 2.46 गुना भरा था। लेकिन, आईपीओ की लिस्टिंग ने सभी को निराश कर दिया है।

जानें कैसी हुई लिस्टिंग:

NSE पर, आरके स्वामी का शेयर प्राइस ₹250 प्रति शेयर पर खुला, जो कि ₹288 के इश्यू प्राइस से 13.19 फीसदी कम है। BSE पर, आरके स्वामी का शेयर प्राइस आज ₹252 पर खुला, जो इश्यू प्राइस से 12.50 फीसदी कम है।

यह भी पढ़ें: Krystal Integrated Services IPO: एक दिन बाद खुल रहा है 300 करोड़ का आईपीओ, निवेश की है तैयारी तो जानें सारी डिटेल्स

विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया थी कि आरके स्वामी के शेयर की कीमत ₹288 से ₹296 प्रति शेयर के बीच लिस्ट होगी।

RK Swamy के आईपीओ लिस्टिंग से निवेशकों को कोई मुनाफा नहीं मिला है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े लेकिन फिर भी निवेशक को कोई प्रॉफिट नहीं देखने को मिला।

इस समय, कंपनी के शेयर BSE पर 277.00 रुपये पर हैं। इसका मतलब है कि निवेशक अभी भी 4 फीसदी घाटे में हैं। वहीं, एंप्लॉयीज मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 27 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।

RK Swamy Ltd IPO का प्राइस बैंड
करीब 50 साल पुरानी कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 423 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

यह भी पढ़ें: Popular Vehicles and Services IPO: पैसा लगाने से पहले प्राइस बैंड, GMP समेत जान लें ये जरूरी बातें

कौन हैं मर्चेंट बैंकर?
इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर की बात करें तो इसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी शामिल हैं।

जानें कंपनी के बारे में-
RK Swamy Ltd मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी इस फील्ड में करीब 50 सालों से काम कर रही है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान, आरके स्वामी ने विभिन्न मीडिया आउटलेट्स पर ग्राहकों की ओर से 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन जारी किए। कंपनी के कई ग्राहकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, ई.आई.डी. शामिल हैं। कंपनी तीन व्यावसायिक क्षेत्रों में 12 शहरों में 2,391 लोगों को रोजगार देती है।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 12, 2024 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट