Popular Vehicles and Services IPO: पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ 12 मार्च 2024 को दलाल पथ पर दस्तक देने वाला है। निवेशकों के पास गुरुवार, 14 मार्च, 2024 तक इस आईपीओ में पैसा लगाने का अवसर होगा। इश्यू का लगभग 50 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आवंटित किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए न्यूनतम 15 फीसदी आरक्षित है।
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज कुट्टुकरन ग्रुप की कंपनी है, जो केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में मल्टी-ब्रांड ऑटोमोबाइल डीलरशिप संचालित करती है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की डीलरशिप के संबंध में, 31 मार्च, 2023 तक मात्रा के हिसाब से बिक्री के मामले में यह भारत की टॉप छह डीलरशिप में से एक थी।
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आगामी आईपीओ 12 मार्च, 2024 को बोली लगाने के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास गुरुवार, 14 मार्च, 2024 तक इस आईपीओ में पैसा लगाने का अवसर होगा।
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 280 से 295 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के आईपीओ में ताजा शेयर और बिक्री के लिए ऑफर (OFS) दोनों शामिल हैं। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 601.55 करोड़ जुटाएगी। इस राशि में से 250 करोड़ रुपये नए इश्यू के लिए आवंटित किए गए हैं, जबकि शेष 351.55 करोड़ रुपये OFS के लिए रखे गए हैं।
Also read: Income Tax का नया अभियान! इन लोगों को 15 मार्च तक जमा करना होगा ‘सही’ टैक्स, वरना होगी मुश्किल
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के शेयर ग्रे मार्केट में 27 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
मार्च 2023 (FY23) में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 90.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 64.07 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, सितंबर 2023 (H1FY24) तक यह 40.04 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 40.65 फीसदी बढ़कर 4,875 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा इस अवधि के दौरान 35.5 फीसदी बढ़कर 217.2 करोड़ रुपये हो गई। FY23 के अंत में लाभ मार्जिन 1.3 फीसदी था। H1FY24 के लिए रेवेन्यू 1.41 फीसदी के लाभ मार्जिन के साथ 2,835 करोड़ रुपये रहा।