facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Popular Vehicles and Services IPO: पैसा लगाने से पहले प्राइस बैंड, GMP समेत जान लें ये जरूरी बातें

Popular Vehicles and Services IPO: आईपीओ 12 मार्च 2024 को दलाल पथ पर दस्तक देने वाला है। निवेशकों के पास गुरुवार, 14 मार्च, 2024 तक इस आईपीओ में पैसा लगाने का अवसर होगा।

Last Updated- March 11, 2024 | 3:17 PM IST
Belrise submitted the draft, UPL rights issue will come बेलराइज ने मसौदा जमा कराया, यूपीएल का राइट्स इश्यू आएगा

Popular Vehicles and Services IPO: पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ 12 मार्च 2024 को दलाल पथ पर दस्तक देने वाला है। निवेशकों के पास गुरुवार, 14 मार्च, 2024 तक इस आईपीओ में पैसा लगाने का अवसर होगा। इश्यू का लगभग 50 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आवंटित किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए न्यूनतम 15 फीसदी आरक्षित है।

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज कुट्टुकरन ग्रुप की कंपनी है, जो केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में मल्टी-ब्रांड ऑटोमोबाइल डीलरशिप संचालित करती है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की डीलरशिप के संबंध में, 31 मार्च, 2023 तक मात्रा के हिसाब से बिक्री के मामले में यह भारत की टॉप छह डीलरशिप में से एक थी।

Popular Vehicles and Services IPO की तारीख

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आगामी आईपीओ 12 मार्च, 2024 को बोली लगाने के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास गुरुवार, 14 मार्च, 2024 तक इस आईपीओ में पैसा लगाने का अवसर होगा।

Popular Vehicles and Services IPO का प्राइस बैंड

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 280 से 295 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।

Popular Vehicles and Services IPO का साइज

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के आईपीओ में ताजा शेयर और बिक्री के लिए ऑफर (OFS) दोनों शामिल हैं। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 601.55 करोड़ जुटाएगी। इस राशि में से 250 करोड़ रुपये नए इश्यू के लिए आवंटित किए गए हैं, जबकि शेष 351.55 करोड़ रुपये OFS के लिए रखे गए हैं।

Also read: Income Tax का नया अभियान! इन लोगों को 15 मार्च तक जमा करना होगा ‘सही’ टैक्स, वरना होगी मुश्किल

Popular Vehicles and Services IPO का GMP

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के शेयर ग्रे मार्केट में 27 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

Popular Vehicles and Services की फाइनैंशियल हेल्थ

मार्च 2023 (FY23) में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 90.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 64.07 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, सितंबर 2023 (H1FY24) तक यह 40.04 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 40.65 फीसदी बढ़कर 4,875 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा इस अवधि के दौरान 35.5 फीसदी बढ़कर 217.2 करोड़ रुपये हो गई। FY23 के अंत में लाभ मार्जिन 1.3 फीसदी था। H1FY24 के लिए रेवेन्यू 1.41 फीसदी के लाभ मार्जिन के साथ 2,835 करोड़ रुपये रहा।

First Published - March 11, 2024 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट