facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Plaza Wires IPO Listing : लिस्ट हुआ आईपीओ, 53% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री

आज बीएसई (BSE) पर Plaza Wires के शेयर ने इश्यू प्राइस से 53.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की।

Last Updated- October 12, 2023 | 11:53 AM IST
Quality Power IPO

Plaza Wires IPO Listing : केबल निर्माता कपंनी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) ने गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार एंट्री कर ली है। कंपनी के शेयर 54 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 53 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्ट हुए।

आज बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर ने इश्यू प्राइस से 53.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की। वहीं, एनएसई (NSE) पर उसने 40.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में इश्यू प्राइस 5.53 प्रतिशत बढ़कर 80.20 रुपये पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 351.02 करोड़ रुपये रहा।

वायर बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह कुल 161 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इंस्टीट्यूशनल और रिटेल निवेशकों के बीच आईपीओ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था।  इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 42.84 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 388.09 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 374.81 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 13,200,158 नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Goyal Salt IPO Listing: नमक कंपनी की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 242 फीसदी का लिस्टिंग गेन

कब खुला था आईपीओ?

प्लाजा वायर्स का आईपीओ 29 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन के लिए खुला हुआ था।

क्या था प्राइस बैंड?

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

यह भी पढ़ें : IRM Energy IPO: 18 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड

आईपीओ से जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी?

आईपीओ से जुटाए गए पैसों में से 24.41 करोड़ रुपये से नए हाउस वायर की यूनिट स्थापित करेगी। वहीं, 22 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए इस्तेमाल करेगी।

क्या काम करती है कंपनी? 

कंपनी तार, एल्युमीनियम केबल तथा इलेक्ट्रिक सामान मसलन पंखे व वॉटर हीटर के विनिर्माण, विपणन और बिक्री कारोबार में है।

First Published - October 12, 2023 | 11:53 AM IST

संबंधित पोस्ट