facebookmetapixel
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेन

IRM Energy IPO: 18 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड

IRM Energy आईपीओ का न्यूनतम मूल्य इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 48.0 गुना है और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 50.5 गुना है।

Last Updated- October 11, 2023 | 11:10 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

IRM Energy IPO: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 18 अक्टूबर को खुल जाएगा। निवेशक इस आईपीओ में 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। आईआरएम एनर्जी आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों का एलोकेशन मंगलवार, 17 अक्टूबर को होने वाला है।

कंपनी का प्राइस बैंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 480 रुपये से 505 रुपये के बीच तय किया गया है।

IRM Energy IPO का न्यूनतम मूल्य इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 48.0 गुना है और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 50.5 गुना है।

यह भी पढ़ें : PayU IPO: फरवरी में आईपीओ लाने की तैयारी में PayU

1.08 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ में कंपनी द्वारा केवल एक फ्रेश इश्यू हिस्सा शामिल है और इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसलिए आईपीओ खर्चों को छोड़कर पूरे इश्यू की आय कंपनी को जाएगी।

IRM energy IPO ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50% से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% से कम नहीं, और खुदरा निवेशक के लिए ऑफर का 35% से कम नहीं आरक्षित है।

कर्मचारी आरक्षित भाग में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर ₹48 की छूट की पेशकश की गई है।

जुटाए गए रुपये से क्या करेगी IRM Energy?

सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य; और रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, FY24, FY25, FY26 और FY27 में नामक्कल और तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) के जियोग्राफिकल एरिया में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विकास के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं का वित्तपोषण करेगी।

इसके अलावा कंपनी आईपीओ से जुटाए गए रुपये के माध्यम से अपना 135 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी और बाकी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : IPO: इन 5 कंपनियों के शेयर पहुंचे सबसे निचले स्तर पर, हाल ही में बाजार में हुए थे लिस्ट

क्या करती है IRM Energy?

आईआरएम एनर्जी एक भारतीय शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है, जिसका ऑपरेशन बनासकांठा (गुजरात), फतेहगढ़ साहिब (पंजाब), दीव और गिर सोमनाथ (केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव/गुजरात), और नामक्कल और तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में है।

इसका व्यवसाय शहर या स्थानीय प्राकृतिक गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार, निर्माण और संचालन करना है।

First Published - October 11, 2023 | 11:10 AM IST

संबंधित पोस्ट