facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

IPO: इन 5 कंपनियों के शेयर पहुंचे सबसे निचले स्तर पर, हाल ही में बाजार में हुए थे लिस्ट

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज का शेयर सात जुलाई, 2023 को अपने लिस्टिंग के दौरान 1,344 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। तब से कंपनी का शेयर 41 प्रतिशत तक लुढ़क गया है।

Last Updated- October 09, 2023 | 4:58 PM IST
Indo Farm Equipment IPO

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, आईकेआईओ लाइटिंग, साई सिल्क्स (कलामंदिर) और अपडेटर सर्विसेज के शेयर आईपीओ के तहत हाल में बाजार में लिस्ट होने के बाद सोमवार को अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।

आज के इंट्रा-डे कारोबार में इन कंपनियों के स्टॉक बीएसई सेंसेक्स पर 3 फीसदी से 10 फीसदी तक फिसल गए हैं। साई सिल्क्स (Sai Silks) का शेयर अपने आईपीओ लिस्टिंग प्राइस 222 रुपये के मुकाबले 10 प्रतिशत गिरकर 220.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

अपडेटर सर्विसेज का शेयर भी फिसला

वहीं, अपडेटर सर्विसेज (Updater Services Share) का शेयर स्टॉक मार्केट में 300 रुपये पर लिस्ट हुआ था और यह अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले आज के कारोबार में 2.01 प्रतिशत गिरकर 280.00 रुपये पर बंद हुआ।

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज के शेयर में लगातार छठे कारोबारी सेशन में गिरावट

इसके अलावा आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज (Ideaforge Technologies) के शेयर में लगातार छठे कारोबारी सेशन में गिरावट जारी रही। ड्रोन बनाने वाली कंपनी का स्टॉक आज इंट्रा-डे कारोबार में 5.15 प्रतिशत गिरकर 781.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी सत्र के दौरान इसमें 12 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज का शेयर सात जुलाई, 2023 को अपने लिस्टिंग के दौरान 1,344 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। तब से कंपनी का शेयर 41 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। हालांकि, यह शेयर अभी भी अपने इश्यू प्राइज 672 रुपये से ऊपर बना हुआ है।

आइडियाफोर्ज भारतीय मानवरहित एयरक्राफ्ट सिस्टम (UAS) बाजार में अग्रणी और प्रमुख बाजार कंपनी है। इसके वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी।

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर लिस्टिंग के बाद से 29 प्रतिशत लुढ़का

इसके अलावा इंट्रा-डे ट्रेड में एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज ( Aeroflex Industries) के शेयर आज 2.76 फीसदी गिरकर 142.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में अपने पहले दिन यानी 31 अगस्त के 197.40 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर से 29 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, यह अपने इश्यू प्राइज 108 रुपये से अभी 31 प्रतिशत ज्यादा है।

एयरोफ्लेक्स ब्रेडेड होसेस, अनब्रेडेड होसेस, सोलर होसेस, गैस होसेस, वैक्यूम होसेस, ब्रेडिंग, इंटरलॉक होसेस, होज़ असेंबली, लांसिंग होज़ असेंबली सहित पर्यावरण अनुकूल धातु लचीले प्रवाह समाधान उत्पादों का निर्माता और आपूर्तिकर्ता कंपनी है।

First Published - October 9, 2023 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट