facebookmetapixel
कोयला गैसीकरण परियोजनाएं स्थापित करने के लिए कंपनियों से बोलियां आमंत्रितरुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोर, RBI ने सीमा पार व्यापार के लिए 3 नए कदमों की घोषणा कीRBI ने जोखिम आधारित जमा बीमा प्रीमियम लागू करने का रखा प्रस्ताव, मजबूत बैंकों को मिलेगा लाभविनिर्माण में नए ऑर्डर, उत्पादन और इनपुट खरीदारी धीमी गति से बढ़ेलोन ग्रोथ में सरकारी बैंकों की ज्यादा हिस्सेदारी बरकरार, सितंबर 2025 में 59.7% पर पहुंचीRBI ने बैंक और ग्रुप कंपनियों के ओवरलैपिंग बिजनेस पर प्रस्तावित प्रतिबंध हटाकर नियमों में दी ढीलसितंबर में डीजल-पेट्रोल की मांग बढ़ी, एटीएफ की घटीRBI का निर्णय: ECL मानदंडों के लिए बैंकों को 4 साल की मोहलतसितंबर में रेल से माल ढुलाई 4%, कमाई 3 प्रतिशत बढ़ीRBI का बड़ा कदम: बैंकों को अब कंपनियों के M&A फंडिंग की छूट, पूंजी बाजार में बढ़ेगा डेट फ्लो

IPO: इन 5 कंपनियों के शेयर पहुंचे सबसे निचले स्तर पर, हाल ही में बाजार में हुए थे लिस्ट

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज का शेयर सात जुलाई, 2023 को अपने लिस्टिंग के दौरान 1,344 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। तब से कंपनी का शेयर 41 प्रतिशत तक लुढ़क गया है।

Last Updated- October 09, 2023 | 4:58 PM IST
Indo Farm Equipment IPO

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, आईकेआईओ लाइटिंग, साई सिल्क्स (कलामंदिर) और अपडेटर सर्विसेज के शेयर आईपीओ के तहत हाल में बाजार में लिस्ट होने के बाद सोमवार को अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।

आज के इंट्रा-डे कारोबार में इन कंपनियों के स्टॉक बीएसई सेंसेक्स पर 3 फीसदी से 10 फीसदी तक फिसल गए हैं। साई सिल्क्स (Sai Silks) का शेयर अपने आईपीओ लिस्टिंग प्राइस 222 रुपये के मुकाबले 10 प्रतिशत गिरकर 220.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

अपडेटर सर्विसेज का शेयर भी फिसला

वहीं, अपडेटर सर्विसेज (Updater Services Share) का शेयर स्टॉक मार्केट में 300 रुपये पर लिस्ट हुआ था और यह अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले आज के कारोबार में 2.01 प्रतिशत गिरकर 280.00 रुपये पर बंद हुआ।

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज के शेयर में लगातार छठे कारोबारी सेशन में गिरावट

इसके अलावा आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज (Ideaforge Technologies) के शेयर में लगातार छठे कारोबारी सेशन में गिरावट जारी रही। ड्रोन बनाने वाली कंपनी का स्टॉक आज इंट्रा-डे कारोबार में 5.15 प्रतिशत गिरकर 781.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी सत्र के दौरान इसमें 12 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज का शेयर सात जुलाई, 2023 को अपने लिस्टिंग के दौरान 1,344 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। तब से कंपनी का शेयर 41 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। हालांकि, यह शेयर अभी भी अपने इश्यू प्राइज 672 रुपये से ऊपर बना हुआ है।

आइडियाफोर्ज भारतीय मानवरहित एयरक्राफ्ट सिस्टम (UAS) बाजार में अग्रणी और प्रमुख बाजार कंपनी है। इसके वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी।

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर लिस्टिंग के बाद से 29 प्रतिशत लुढ़का

इसके अलावा इंट्रा-डे ट्रेड में एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज ( Aeroflex Industries) के शेयर आज 2.76 फीसदी गिरकर 142.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में अपने पहले दिन यानी 31 अगस्त के 197.40 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर से 29 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, यह अपने इश्यू प्राइज 108 रुपये से अभी 31 प्रतिशत ज्यादा है।

एयरोफ्लेक्स ब्रेडेड होसेस, अनब्रेडेड होसेस, सोलर होसेस, गैस होसेस, वैक्यूम होसेस, ब्रेडिंग, इंटरलॉक होसेस, होज़ असेंबली, लांसिंग होज़ असेंबली सहित पर्यावरण अनुकूल धातु लचीले प्रवाह समाधान उत्पादों का निर्माता और आपूर्तिकर्ता कंपनी है।

First Published - October 9, 2023 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट