facebookmetapixel
‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ

PayU IPO: फरवरी में आईपीओ लाने की तैयारी में PayU

सूत्रों ने बताया कि पेयू ने आईपीओ के लिए गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका को सलाहकार नियुक्त किया है।

Last Updated- October 10, 2023 | 10:08 PM IST
Mobikwik IPO

नीदरलैंड की कंपनी पेयू ने भारत में कम से कम 50 करोड़ डॉलर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए अगले साल फरवरी में नियामकीय मंजूरी हासिल करने की योजना बनाई है। मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने यह जानकारी दी।

दक्षिण अफ्रीकी समूह प्रोसस के निवेश वाली पेयू एक भुगतान गेटवे है। यह अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें जैसी सेवाएं देती है और टाइगर ग्लोबल के निवेश वाली रेजरपे और वॉलमॉर्ट की फोनपे के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

सूत्रों ने बताया कि पेयू ने आईपीओ के लिए गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका को सलाहकार नियुक्त किया है। कंपनी 2024 के अंत तक सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है।

चर्चा गोपनीय रहने के कारण सूत्रों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि सौदे के लिए कम से कम एक भारतीय निवेश बैंक को भी नियुक्त करने की योजना है।

पेयू, गोल्डमैन और बैंक ऑफ अमेरिका ने इस बाबत कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि मॉर्गन स्टेनली ने टिप्पणी के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों ने बताया कि आईपीओ में पेयू का मूल्य 5 से 7 अरब डॉलर के बीच हो सकता है।

First Published - October 10, 2023 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट