facebookmetapixel
Tata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंड

Patel Retail IPO Allotment: शेयर मिले या नहीं? एक क्लिक में चेक करें स्टेटस, GMP दे रहा मुनाफे के संकेत

Patel Retail IPO Allotment: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 78,19,612 शेयरों के मुकाबले 74,82,58,580 शेयरों के लिए बोलियां मिली है।

Last Updated- August 22, 2025 | 10:02 AM IST
Gujarat Kidney IPO

Patel Retail IPO allotment: पटेल रिटेल आईपीओ के अलॉटमेंट को शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को फाइनल रूप दिया जाएगा। निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिलने और 95 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (21 अगस्त) को बंद हो गया था। आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 78,19,612 शेयरों के मुकाबले 74,82,58,580 शेयरों के लिए बोलियां मिली है।

Patel Retail IPO allotment स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

निवेशकों पटेल रिटेल आईपीओ अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस IPO ने कर दिया धमाका! हर लॉट पर बना ₹5760 का तगड़ा मुनाफा – आपने लगाया था दांव?

BSE पर Patel Retail IPO allotment अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Patel Retail IPO allotment या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Patel Retail IPO allotment का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

पटेल रिटेल आईपीओ (Patel Retail IPO allotment) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html पर भी चेक कर सकते हैं।

Patel Retail IPO GMP

पटेल रिटेल आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में मज़बूत प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि पटेल रिटेल आईपीओ के शेयर 305 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 255 रुपये से 50 रुपये ज्यादा है और करीब 20% का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है।

Patel Retail IPO subscription status

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, पटेल रिटेल आईपीओ को 78.15 लाख शेयरों के मुकाबले 74.79 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ के रिटेल निवेशकों वाले हिस्से को 42.49 गुना सब्सक्राइब किया गया। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 108.17 गुना भरा। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी को 272.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। IPO के बाद कंपनी का मार्केट कैप 792 से 852 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। कंपनी ने कहा है कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।

First Published - August 22, 2025 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट