facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Mankind Pharma IPO: लिस्टिंग से साथ ही निवेशकों को हुआ बंपर फायदा, 20 फीसदी मुनाफे पर निवेशक

Last Updated- May 09, 2023 | 11:19 AM IST
Mankind Pharma pledges stake in Bharat Serums मैनकाइंड फार्मा ने भारत सीरम्स का हिस्सा गिरवी रखा

Mankind Pharma Share Today: फार्मा कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री के साथ ही निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को करीब 20% का मुनाफा हुआ है।

कंपनी का शेयर मंगलवार को BSE और NSE पर ये शेयर 20% प्रीमियम के साथ 1,300 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 1,080 रुपए प्रति शेयर तय था।

इस आईपीओ के लिए 1026-1080 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। इश्‍यू के जरिए 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री की है।

मैनकाइंड फार्मा के 4326 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1026-1080 रुपये का प्राइस बैंड और 13 शेयरों का लॉट साइज फिक्स था। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 अप्रैल के बीच खुला था।

कितना रहा सब्सक्रिप्शन
खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा महज 0.92 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 3.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। हालांकि QIB के आरक्षित हिस्से के 49.16 गुना सब्सक्रिप्शन के दम पर ओवरऑल यह इश्यू 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ।

आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री की है और बाकी करीब तीन करोड़ शेयर केयर्नहिल सीआईपीईएफ, केयर्नहिल सीजीपीई, बेज और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की ओर से बेचे गए हैं।

First Published - May 9, 2023 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट