facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

Mankind Pharma IPO: लिस्टिंग से साथ ही निवेशकों को हुआ बंपर फायदा, 20 फीसदी मुनाफे पर निवेशक

Last Updated- May 09, 2023 | 11:19 AM IST
Mankind Pharma pledges stake in Bharat Serums मैनकाइंड फार्मा ने भारत सीरम्स का हिस्सा गिरवी रखा

Mankind Pharma Share Today: फार्मा कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री के साथ ही निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को करीब 20% का मुनाफा हुआ है।

कंपनी का शेयर मंगलवार को BSE और NSE पर ये शेयर 20% प्रीमियम के साथ 1,300 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 1,080 रुपए प्रति शेयर तय था।

इस आईपीओ के लिए 1026-1080 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। इश्‍यू के जरिए 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री की है।

मैनकाइंड फार्मा के 4326 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1026-1080 रुपये का प्राइस बैंड और 13 शेयरों का लॉट साइज फिक्स था। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 अप्रैल के बीच खुला था।

कितना रहा सब्सक्रिप्शन
खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा महज 0.92 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 3.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। हालांकि QIB के आरक्षित हिस्से के 49.16 गुना सब्सक्रिप्शन के दम पर ओवरऑल यह इश्यू 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ।

आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री की है और बाकी करीब तीन करोड़ शेयर केयर्नहिल सीआईपीईएफ, केयर्नहिल सीजीपीई, बेज और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की ओर से बेचे गए हैं।

First Published - May 9, 2023 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट