facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

IPO Opening Today: निवेश के लिए हो जाइए तैयार! आज खुलने जा रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ

New IPO Today: नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई 2024 को बंद होगा।

Last Updated- July 03, 2024 | 8:53 AM IST
Ellenbarrie Industrial IPO Listing Today
Representative Image

IPO Opening Today: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। स्टील के वायर बनाने वाली बंसल वायर इंडस्ट्रीज से लेकर नमिता थापर की Emcure Pharma समेत अन्य कंपनी अपना आईपीओ आज लॉन्च करने वाली हैं। इसलिए, जो निवेशक इन आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं वह पैसे लगाने के लिए आज तैयार रहें क्योंकि कुछ देर में आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन होने वाली है।

आइए, जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां बुधवार को करेंगी आईपीओ की पेशकश

यह भी पढ़ें: Divine Power Energy IPO Listing: 40 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 155 पर पहुंचा शेयर, 288 फीसदी का मिला लिस्टिंग गेन

1- Bansal Wire Industries IPO

बंसल वायर इंडस्ट्रीज IPO 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई 2024 को बंद होगा। इश्यू प्राइस ₹243 से ₹256 के बीच है। लॉट साइज 58 शेयरों का है और इश्यू साइज ₹745 करोड़ है। सब्सक्रिप्शन का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है।

GMP से संकेत-

चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, 3 जुलाई 2024 को सुबह 06:03 बजे तक, बंसल वायर IPO का GMP ₹66 है। ₹256 के प्राइस बैंड के साथ, बंसल वायर IPO का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹322 है (कैप प्राइस + आज का GMP)। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ/हानि का प्रतिशत 25.78% है।

2- Emcure Pharma IPO

नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई 2024 को बंद होगा। इश्यू प्राइस ₹960 से ₹1008 के बीच है। लॉट साइज 14 शेयरों का है और इश्यू साइज ₹1,952.03 करोड़ है। सब्सक्रिप्शन का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) का यह IPO 1,952.03 करोड़ रुपये का है।

GMP से संकेत

ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मा का आईपीओ 299 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये प्रति शेयर है।

3- Ambey Laboratories IPO

एंबे लैबोरेटरीज का IPO 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई 2024 को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹65 से ₹68 के बीच है। लॉट साइज 2000 शेयरों का है और इश्यू साइज ₹44.68 करोड़ है। सब्सक्रिप्शन का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें: Allied Blenders IPO listed: शराब कंपनी की शेयर बाजार में 14 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, एंट्री के बाद लुढ़के शेयर

GMP से संकेत-

एंबे लैबोरेटरीज एक SME IPO है। आज सुबह 06 बजे के करीब इसका GMP ₹27 है। ₹68 के प्राइस बैंड के साथ, एंबे लैबोरेटरीज SME IPO का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹95 है (कैप प्राइस + आज का GMP)। प्रति शेयर अनुमानित लाभ/हानि का प्रतिशत 39.71% है।

First Published - July 3, 2024 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट