facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

IPO Opening Today: निवेश के लिए हो जाइए तैयार! आज खुलने जा रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ

New IPO Today: नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई 2024 को बंद होगा।

Last Updated- July 03, 2024 | 8:53 AM IST
IPO Listing
Representative Image

IPO Opening Today: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। स्टील के वायर बनाने वाली बंसल वायर इंडस्ट्रीज से लेकर नमिता थापर की Emcure Pharma समेत अन्य कंपनी अपना आईपीओ आज लॉन्च करने वाली हैं। इसलिए, जो निवेशक इन आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं वह पैसे लगाने के लिए आज तैयार रहें क्योंकि कुछ देर में आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन होने वाली है।

आइए, जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां बुधवार को करेंगी आईपीओ की पेशकश

यह भी पढ़ें: Divine Power Energy IPO Listing: 40 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 155 पर पहुंचा शेयर, 288 फीसदी का मिला लिस्टिंग गेन

1- Bansal Wire Industries IPO

बंसल वायर इंडस्ट्रीज IPO 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई 2024 को बंद होगा। इश्यू प्राइस ₹243 से ₹256 के बीच है। लॉट साइज 58 शेयरों का है और इश्यू साइज ₹745 करोड़ है। सब्सक्रिप्शन का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है।

GMP से संकेत-

चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, 3 जुलाई 2024 को सुबह 06:03 बजे तक, बंसल वायर IPO का GMP ₹66 है। ₹256 के प्राइस बैंड के साथ, बंसल वायर IPO का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹322 है (कैप प्राइस + आज का GMP)। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ/हानि का प्रतिशत 25.78% है।

2- Emcure Pharma IPO

नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई 2024 को बंद होगा। इश्यू प्राइस ₹960 से ₹1008 के बीच है। लॉट साइज 14 शेयरों का है और इश्यू साइज ₹1,952.03 करोड़ है। सब्सक्रिप्शन का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) का यह IPO 1,952.03 करोड़ रुपये का है।

GMP से संकेत

ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मा का आईपीओ 299 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये प्रति शेयर है।

3- Ambey Laboratories IPO

एंबे लैबोरेटरीज का IPO 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई 2024 को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹65 से ₹68 के बीच है। लॉट साइज 2000 शेयरों का है और इश्यू साइज ₹44.68 करोड़ है। सब्सक्रिप्शन का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें: Allied Blenders IPO listed: शराब कंपनी की शेयर बाजार में 14 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, एंट्री के बाद लुढ़के शेयर

GMP से संकेत-

एंबे लैबोरेटरीज एक SME IPO है। आज सुबह 06 बजे के करीब इसका GMP ₹27 है। ₹68 के प्राइस बैंड के साथ, एंबे लैबोरेटरीज SME IPO का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹95 है (कैप प्राइस + आज का GMP)। प्रति शेयर अनुमानित लाभ/हानि का प्रतिशत 39.71% है।

First Published - July 3, 2024 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट