facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

Divine Power Energy IPO Listing: 40 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 155 पर पहुंचा शेयर, 288 फीसदी का मिला लिस्टिंग गेन

Divine Power Energy Ltd (DPEL) के IPO का प्राइस यानी इश्यू प्राइस 40 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जबकि इसके मुकाबले लिस्टिंग 155 रुपये पर हुई।

Last Updated- July 02, 2024 | 1:06 PM IST
IPO Listing

Divine Power Energy IPO Listing: आज शेयर बाजार में चार कंपनियों की लिस्टिंग हुई। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी-अलाइड अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) रही तो वहीं तीन SME सेगमेंट के आईपीओ रहे। इस दौरान कॉपर और एल्युमिनियम के वायर बनाने वाली कंपनी डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड (Divine Power Energy Ltd) की भी शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। कंपनी के शेयर NSE पर 288 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। NSE के मुताबिक, मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप (m-cap) 337.03 करोड़ रुपये है।

Divine Power Energy Ltd (DPEL) के IPO का प्राइस यानी इश्यू प्राइस 40 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जबकि इसके मुकाबले लिस्टिंग 155 रुपये पर हुई। 12:37 बजे इसके शेयर NSE पर 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 153 रुपये पर देखे गए। जबकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 162.75 के हाई और 147.25 के लो लेवल तक पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें: Vraj Iron and Steel IPO Listing: 3 जुलाई को होगी आईपीओ की लिस्टिंग, 126.36 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

जानिये Divine Power Energy के IPO के बारे में

नई दिल्ली हेडक्वार्टर वाली कंपनी ने 22.76 रुपये जुटाने के लिए आरंभिक IPO जारी किए थे। इसकी योजना 18 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए और बाकी बची रकम का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए है।

डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड के IPO में 5,690,000 इक्विटी शेयर ऑफर किए गए थे। डिवाइन पावर के IPO को कुल मिलाकर 393.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिले थे। एंकर निवेशकों के लिए 1.62 मिलियन इक्विटी शेयर, QIB के लिए 1.08 मिलियन इक्विटी शेयर, HNI के लिए 8.1 लाख इक्विटी शेयर और रिटेल (RII) हिस्से में 1.89 मिलियन इक्विटी शेयर तय किए गए थे।

यह भी पढ़ें: Allied Blenders IPO listed: शराब कंपनी की शेयर बाजार में 14 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, एंट्री के बाद लुढ़के शेयर

एंकर इन्वेस्टर्स में कौन

कंपनी के एंकर इन्वेस्टर्स की लिस्ट में इम्वेस्टा ग्रोथ स्कीम (Imvesta Growth Scheme), सेंट कैपिटल फंड (Saint Capital Fund), जिन्निया ग्लोबल फंड पीसीसी (Zinnia Global Fund PCC) -नोलाना, क्राफ्ट इंजीनियरिंग मार्केट फंड पीसीसी (Nolana, Craft Engineering Market Fund PCC) – सिटाडेल कैपिटल फंड और इंडिया अहेड वेंचर फंड (India Ahead Venture Fund) शामिल हैं।

जानें Divine Power Energy के बारे में

DPEL कागज, क्रेप पेपर और फाइबरग्लास से इंसुलेटेड कॉपर और एल्यूमीनियम वायर बनाती है और उन्हें डिस्कॉम और ट्रांसफार्मर मैन्युफैक्चरर्स को सप्लाई करती है।

DPEL सुपर एनामेल्ड तारों और स्ट्रिप्स का भी बिजनेस करती है, जिनका उपयोग आमतौर पर ट्रांसफार्मर असेंबली और रिपेयरिंग में किया जाता है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और बिहार सहित उत्तर भारत के राज्यों में इसकी ज्यादा पहुंच है।

31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 24 (FY24) के दौरान कंपनी का नेट मुनाफा (net profit) एक साल पहले के मुकाबले 124.82 फीसदी बढ़कर 640.59 करोड़ रुपये हो गया था। FY23 में यह 284.94 करोड़ रुपये था। इसी तरह रेवेन्यू भी FY24 के दौरान 47.65 फीसदी बढ़कर 22,272 करोड़ रुपये हो गया था, जो FY23 में 15,084.20 करोड़ रुपये था।

First Published - July 2, 2024 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट