facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Allied Blenders IPO listed: शराब कंपनी की शेयर बाजार में 14 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, एंट्री के बाद लुढ़के शेयर

NSE पर 13.88 फीसदी की लिस्टिंग गेन के साथ Allied Blenders and Distillers की लिस्टिंग प्राइस 320 रुपये रही, जबकि BSE पर यह 318.10 रुपये प्रति शेयर रही।

Last Updated- July 02, 2024 | 10:24 AM IST
Bihar election 2025: Will voters end the state's decade-long liquor ban?

Allied Blenders and Distillers IPO listing: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (Officer’s Choice Whisky) बनाने के लिए फेमस अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) की आज शेयर बाजार (BSE और NSE) में एंट्री हो गई है। NSE पर 13.88 फीसदी की लिस्टिंग गेन के साथ Allied Blenders and Distillers की लिस्टिंग प्राइस 320 रुपये रही, जबकि BSE पर यह 318.10 रुपये प्रति शेयर रही। बता दें कि Allied Blenders का सब्सक्रिप्शन प्राइस 281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 10:13 बजे BSE पर कंपनी के शेयर 3.05% लुढ़ककर 308.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि NSE पर इसके शेयर 3.69 % लुढ़ककर 308.20 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए।

अंतिम GMP 59 रुपये

गौरतलब है कि एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स IPO की अंतिम GMP 59 रुपये थी। निवेशकों को उम्मीद थी कि कंपनी के शेयर सब्सक्रिप्शन प्राइस से 20 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट होगा। हालांकि, एक दिन पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 40-42 रुपये के आसपास था और उम्मीद की जा रही थी कि शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 315-320 रुपये के बीच होगी।

Allied Blenders and Distillers का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की Allied Blenders and Distillers Limited की है। कंपनी का IPO कुल मिलाकर 23.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था। हाई नेटवर्थ वाले निवेशक यानी NII हिस्से को 32.40 गुना, संस्थागत निवेशक हिस्से (QIB) को 50.37 गुना और रिटेल निवेशक (retail investors) हिस्से को 4.51 गुना और कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व्ड हिस्से को 9.89 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

यह भी पढ़ें: Vraj Iron and Steel IPO Listing: 3 जुलाई को होगी आईपीओ की लिस्टिंग, 126.36 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

जानें Allied Blenders & Distillers IPO के बारे में

कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 1,500 करोड़ रुपये के IPO में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल थी। कंपनी ने IPO से पहले 449 करोड़ रुपये के शेयर एंकर निवेशकों को अलॉट किए थे। इसकी योजना फ्रेश इश्यू की नेट इनकम का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करने की है। IPO की लॉट साइज 53 शेयरों की थी। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,893 का निवेश करना था।

Allied Blenders & Distillers के बारे में

अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलियर्स भारत की कंपनी है जो देश में विदेशी शराबों को बनाती है यानी यह एक इंडियन फॉरेन मेड लिकर (IMFL) कंपनी है। Allied Blenders की बड़ी ब्रांड्स की बात करें तो वह ऑफिसर चॉइस व्हिस्की है। इसके अलावा, कंपनी स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की (Sterling Reserve Whisky), जॉली रोजर रम (Jolly Roger Rum) और क्लास 21 वोडका (Class 21 Vodka) इसके बैनर तले ही बेचती है।

कैसी रही फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

वित्त वर्ष 2023 (FY23) के लिए भारतीय व्हिस्की मार्केट में एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की सेल्स वॉल्यूम में अनुमानित मार्केट शेयरिंग 11.8 फीसदी थी। 31 दिसंबर, 2023 तक, इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोडका में IMFL के 16 प्रमुख ब्रांड शामिल थे।

Allied Blenders and Distillers भारत की सबसे बड़ी IMFL कंपनियों में से एक है। इसके पास डाइवर्सीफाइड पोर्टफोलियो है। कंपनी का पी/ई रेश्यो वित्त वर्ष 2024 (FY24) की सालाना आय का 1,405 गुना है, इक्विटी शेयर जारी करने के बाद इसका बाजार पूंजीकरण (m-cap) 7,859.6 करोड़ रुपये है।

First Published - July 2, 2024 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट