Allied Blenders and Distillers IPO listing: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (Officer’s Choice Whisky) बनाने के लिए फेमस अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) की आज शेयर बाजार (BSE और NSE) में एंट्री हो गई है। NSE पर 13.88 फीसदी की लिस्टिंग गेन के साथ Allied Blenders and Distillers की लिस्टिंग प्राइस 320 रुपये रही, जबकि BSE पर यह 318.10 रुपये प्रति शेयर रही। बता दें कि Allied Blenders का सब्सक्रिप्शन प्राइस 281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 10:13 बजे BSE पर कंपनी के शेयर 3.05% लुढ़ककर 308.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि NSE पर इसके शेयर 3.69 % लुढ़ककर 308.20 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए।
गौरतलब है कि एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स IPO की अंतिम GMP 59 रुपये थी। निवेशकों को उम्मीद थी कि कंपनी के शेयर सब्सक्रिप्शन प्राइस से 20 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट होगा। हालांकि, एक दिन पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 40-42 रुपये के आसपास था और उम्मीद की जा रही थी कि शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 315-320 रुपये के बीच होगी।
दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की Allied Blenders and Distillers Limited की है। कंपनी का IPO कुल मिलाकर 23.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था। हाई नेटवर्थ वाले निवेशक यानी NII हिस्से को 32.40 गुना, संस्थागत निवेशक हिस्से (QIB) को 50.37 गुना और रिटेल निवेशक (retail investors) हिस्से को 4.51 गुना और कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व्ड हिस्से को 9.89 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
यह भी पढ़ें: Vraj Iron and Steel IPO Listing: 3 जुलाई को होगी आईपीओ की लिस्टिंग, 126.36 गुना मिला सब्सक्रिप्शन
कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 1,500 करोड़ रुपये के IPO में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल थी। कंपनी ने IPO से पहले 449 करोड़ रुपये के शेयर एंकर निवेशकों को अलॉट किए थे। इसकी योजना फ्रेश इश्यू की नेट इनकम का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करने की है। IPO की लॉट साइज 53 शेयरों की थी। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,893 का निवेश करना था।
अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलियर्स भारत की कंपनी है जो देश में विदेशी शराबों को बनाती है यानी यह एक इंडियन फॉरेन मेड लिकर (IMFL) कंपनी है। Allied Blenders की बड़ी ब्रांड्स की बात करें तो वह ऑफिसर चॉइस व्हिस्की है। इसके अलावा, कंपनी स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की (Sterling Reserve Whisky), जॉली रोजर रम (Jolly Roger Rum) और क्लास 21 वोडका (Class 21 Vodka) इसके बैनर तले ही बेचती है।
वित्त वर्ष 2023 (FY23) के लिए भारतीय व्हिस्की मार्केट में एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की सेल्स वॉल्यूम में अनुमानित मार्केट शेयरिंग 11.8 फीसदी थी। 31 दिसंबर, 2023 तक, इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोडका में IMFL के 16 प्रमुख ब्रांड शामिल थे।
Allied Blenders and Distillers भारत की सबसे बड़ी IMFL कंपनियों में से एक है। इसके पास डाइवर्सीफाइड पोर्टफोलियो है। कंपनी का पी/ई रेश्यो वित्त वर्ष 2024 (FY24) की सालाना आय का 1,405 गुना है, इक्विटी शेयर जारी करने के बाद इसका बाजार पूंजीकरण (m-cap) 7,859.6 करोड़ रुपये है।