facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Bansal Wire Industries IPO: स्टील वायर बनाने वाली कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 223 करोड़ रुपये

Bansal Wire Industries का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई को खुलेगा और 5 जुलाई को बंद हो जाएगा। 

Last Updated- July 03, 2024 | 6:58 AM IST
IPO Calendar
Representative Image

Bansal Wire Industries IPO: स्टील के वायर बनाने वाली बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries IPO) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) से पहले एंकर यानी बड़े निवेशकों से 223 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ कल यानी 2 जुलाई को ही खुल गया था।

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, जिन एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं उनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड (MF), एचडीएफसी एमएफ (HDFC MF), कोटक महिंद्रा एमएफ (Kotak Mahindra MF), टाटा कैपिटल एमएफ (Tata Capital MF), एडलवाइस एमएफ (Edelweiss MF), बंधन एमएफ (Bandhan MF) और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) कंपनी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Divine Power Energy IPO Listing: 40 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 155 पर पहुंचा शेयर, 288 फीसदी का मिला लिस्टिंग गेन

कंपनी ने 18 कंपनियों को कीमत दायरे के ऊपरी सीमा 256 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 87.30 लाख शेयर आवंटित किए हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने 223.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

आज खुलेगा आईपीओ

Bansal Wire Industries का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई को खुलेगा और 5 जुलाई को बंद हो जाएगा।

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने 745 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह पूरी तरह से नए शेयरों की पेशकश पर आधारित है। इसमें बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

बंसल वायर आईपीओ के जरिए जुटाए गए रपयों का उपयोग कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें: Allied Blenders IPO listed: शराब कंपनी की शेयर बाजार में 14 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, एंट्री के बाद लुढ़के शेयर

लॉट साइज और शेयर रिजर्वेशन

Bansal Wire IPO का लॉट साइज 58 शेयर्स का है. निवेशकों न्यूनतम 58 शेयर और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50% से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए गए हैं। नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15% से कम नहीं और रिटेल निवेशकों के लिए 35% से कम शेयर रिजर्व नहीं किए गए हैं।

GMP से संकेत-

चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, 3 जुलाई 2024 को सुबह 06:03 बजे तक, बंसल वायर IPO का GMP ₹66 है। ₹256 के प्राइस बैंड के साथ, बंसल वायर IPO का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹322 है (कैप प्राइस + आज का GMP)। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ/हानि का प्रतिशत 25.78% है।

जानें कंपनी के बारे में-

बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख स्टील वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो 3,000 से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट (SKU) की पेशकश करती है। कंपनी के मुख्य उत्पादों में उच्च कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (कम कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों में 500 से अधिक SKU साझा किए जाते हैं। बंसल वायर इंडस्ट्रीज और उसकी सब्सिडियरी कंपनी बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड मिलकर 2000 और 1500 SKU प्रदान करती हैं।

First Published - July 3, 2024 | 6:58 AM IST

संबंधित पोस्ट