facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Emcure Pharma IPO: 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा Namita Thapar की कंपनी का IPO, जानें ग्रे मार्केट के संकेत

Emcure Pharma IPO का प्राइस बैंड ₹960 से ₹1,008 प्रति शेयर तय किया गया है। 8 जुलाई 2024, सोमवार को Emcure Pharma IPO के शेयरों का अलॉटमेंट होगा।

Last Updated- July 03, 2024 | 8:49 AM IST
namita thapar
Emcure Pharma IPO

Emcure IPO: शार्क टैंक इंडिया टीवी शो में जज के रूप में नजर आने वाली नमिता थापर (Shark Tank judge Namita Thapar) अपनी कंपनी का IPO लॉन्च करने वाली हैं। यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई को बंद होगा। इस अवधि के दौरान कोई भी निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं। नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) का यह IPO 1,952.03 करोड़ रुपये का है।

जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी बातें-

एंकर निवेशकों के लिए कब खुलेगा आईपीओ?

एंकर निवेशक Emcure IPO में 2 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। इस IPO में ₹800 करोड़ मूल्य के नए शेयरों की बिक्री और प्रमोटर्स तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। लगभग 50 प्रतिशत पब्लिक ऑफर को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIBs) के लिए आवंटित किया गया है, 15 प्रतिशत नेट ऑफर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए है, और शेष 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें: Allied Blenders and Distillers IPO: अलॉट हो गए शेयर, 2 जुलाई को होगी लिस्टिंग; निवेशक ऐसे चेक करें अप्लीकेशन स्टेटस

ग्रे मार्केट से संकेत?

चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, Emcure Pharma IPO का आखिरी ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹264 है, जो 30 जून 2024 को सुबह 08:02 बजे अपडेट हुआ था। ₹1008 के प्राइस बैंड के साथ, Emcure Pharma IPO का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹1272 है (कैप प्राइस + आज का GMP)। प्रत्येक शेयर पर अपेक्षित प्रतिशत लाभ/हानि 26.19% है।

आईपीओ प्राइस बैंड

Emcure Pharma IPO के तहत निवेशक कम से कम 14 शेयर या एक लॉट खरीद सकते हैं। Emcure Pharma IPO का प्राइस बैंड ₹960 से ₹1,008 प्रति शेयर तय किया गया है।

शेयर अलॉटमेंट और आईपीओ लिस्टिंग

8 जुलाई 2024, सोमवार को Emcure Pharma IPO के शेयरों का अलॉटमेंट होगा। यह कंपनी BSE और NSE पर लिस्ट होगी। कंपनी के शेयर 10 जुलाई 2024 को लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: Bain Capital समर्थित एमक्योर फार्मा तीन जुलाई को लाएगी आईपीओ

कौन है आईपीओ प्रमोटर?

प्रमोटर्स सतीश रमणलाल मेहता, सुनील रजनीकांत मेहता, नमिता विकास थापर और समित सतीश मेहता OFS में शेयर बेचने वाले शेयरधारक हैं।

कौन है आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स?

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, और जेफरीज इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रही है।

First Published - June 30, 2024 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट