facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

नमिता थापर की ‘Emcure Pharma’ का 3 जुलाई को खुलेगा IPO; प्राइस बैंड 960-1008 रुपये पर तय, जानें सभी ज़रूरी डिटेल्स

Emcure Pharma के प्रमोटरों में शामिल Namita Vikas Thapar के पास कंपनी के 63,39,800 इक्विटी शेयर हैं, जो कुल हिस्सेदारी का 3.5 प्रतिशत है।

Last Updated- June 28, 2024 | 6:26 PM IST
Emcure Pharma IPO: After anchor investors, Rs 1952 crore IPO is opening for RIIs today, what is GMP? Emcure Pharma IPO: एंकर निवेशकों के बाद RIIs के लिए आज ओपन हो रहा 1952 करोड़ रुपये का आईपीओ, क्या है GMP?

Emcure Pharmaceuticals IPO price band: शार्क टैंक इंडिया की जज और ‘Phar-Maa’ के नाम से मशहूर नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals के IPO में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने जा रही हैं। कंपनी के रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबिक, वह अपने निवेश पर 293 गुना ज्यादा रिटर्न बनाने के लिए तैयार हैं।

Emcure Pharma के प्रमोटरों में शामिल Namita Vikas Thapar के पास कंपनी के 63,39,800 इक्विटी शेयर हैं, जो कुल हिस्सेदारी का 3.5 प्रतिशत है। कंपनी के विज्ञापन के अनुसार, उन्होंने ये शेयर 3.44 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव से खरीदे थे। इस हिसाब से, कंपनी में उनका निवेश 2.18 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा बनता है।

हालांकि, थापर अगले सप्ताह खुल रहे Emcure Pharma के IPO में 12,68,600 शेयर बेचने की तैयारी में हैं। यह IPO 3 जुलाई बुधवार को खुलेगा। Emcure Pharmaceuticals का 1,952 करोड़ रुपये का IPO 5 जुलाई, 2024, शुक्रवार को बोली लगाने के लिए बंद हो जाएगा।

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर के दायरे में तय किया है। आईपीओ के तहत शेयर अगर प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर लिस्ट होते हैं तो नमिता को 29,300 प्रतिशत या 293 गुना ज्यादा मुनाफा होगा।

अपनी पूरी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) हिस्सेदारी बेचने के बाद भी नमिता के पास कंपनी के 50,71,200 शेयर बाकी रह जाएंगे। अपर एन्ड की सीमा के हिसाब से इन शेयरों की कीमत 511.18 करोड़ रुपये होगी।

कब खुलेगा Emcure Pharma का IPO? 

एमक्योर फार्मा का आईपीओ 3 जुलाई से 5 जुलाई तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा। यह 2024 का चौथा सबसे बड़ा IPO होगा।

Emcure Pharma के आईपीओ का प्राइस बैंड? (Emcure Pharmaceuticals IPO price band)

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर के दायरे में तय किया है।

Emcure Pharma के आईपीओ का लॉट साइज?

बता दें कि निवेशक कम से कम 14 इक्विटी शेयर या इसके मल्टिपल में बोली लगा सकते है। एक लॉट का प्राइज 14,112 रुपये है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम लॉट साइज 14 है, जो 197,568 रुपये बनते है। इसके अलावा कर्मचारियों के रिजर्व हिस्से में बोली लगाने वाले योग्य कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर पर 90 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

कब और कहां लिस्ट होंगे शेयर ?

एमक्योर फार्मा आईपीओ के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे तथा ये बुधवार 10 जुलाई को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

एमक्योर फार्मा का ग्रे मार्केट प्रीमियम?

इंवेस्टरगेनडॉटकॉम केअनुसार, एमक्योर फार्मा आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी (Emcure Pharma GMP) 250 रुपये है। 1008.00 के अपर एन्ड के साथ एमक्योर फार्मा के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइज 1258 रुपये बन रहा है। यह दिखता है कंपनी के शेयर 24.80 प्रतिशत के लाभ में लिस्ट हो सकते हैं।

IPO से जुटाए गए फंड का कहां होगा इस्तेमाल

नए इश्यू से मिले फंड का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 30 सितंबर, 2023 तक एमक्योर के कुल बकाया कर्ज 2012.8 करोड़ रुपये थे। शुद्ध प्राप्तियों (net proceeds) का उपयोग कुछ उधारों के मूल राशि (principal amount) और अर्जित ब्याज (accrued interest) के भुगतान के लिए किया जाएगा।

First Published - June 28, 2024 | 5:51 PM IST

संबंधित पोस्ट