IPO Calendar: अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में निवेशक सक्रिय रहेंगे। इस दौरान सात नए IPO लॉन्च होंगे और सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। मुख्य बोर्ड में विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग, जेम एरोमैटिक्स, पटेल रिटेल और मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज सार्वजनिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगी। SME सेक्टर में भी दो नए IPO लॉन्च होंगे।
Vikram Solar IPO
विक्रम सोलर का यह पहला सार्वजनिक निर्गम अगले सप्ताह सबसे बड़ा IPO होगा। कंपनी ₹2,079.37 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें ₹1,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹579.37 करोड़ का OFS शामिल है। IPO सब्सक्रिप्शन मंगलवार, 19 अगस्त 2025 से शुरू होकर गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को बंद होगा। शेयर आवंटन का आधार 22 अगस्त 2025 को तय होने की संभावना है। लिस्टिंग 26 अगस्त को हो सकती है। कीमत सीमा ₹315-332 प्रति शेयर और न्यूनतम आवेदन 45 शेयर है।
Shreeji Shipping Global IPO
यह IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक खुलेगा। कंपनी ₹410.71 करोड़ जुटाएगी, केवल फ्रेश इश्यू के जरिए। कीमत सीमा ₹240-252 प्रति शेयर और न्यूनतम आवेदन 58 शेयर है। शेयर आवंटन 22 अगस्त को तय होने की संभावना है। लिस्टिंग 26 अगस्त को NSE और BSE पर होगी।
Gem Aromatics IPO
जेम एरोमैटिक्स का IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुलेगा। कुल IPO राशि ₹451 करोड़ है, जिसमें 5.4 लाख शेयर फ्रेश इश्यू और 8.5 लाख शेयर OFS होंगे। कीमत सीमा ₹309-325 प्रति शेयर और न्यूनतम आवेदन 46 शेयर है। लिस्टिंग 26 अगस्त को संभावित है।
Gem Aromatics IPO
पटेल रिटेल का IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला रहेगा। इसमें 8.5 लाख शेयर फ्रेश इश्यू और 1 लाख शेयर OFS शामिल हैं। कीमत सीमा ₹237-255 प्रति शेयर है। शेयर आवंटन 22 अगस्त को तय होगा।
Mangal Electrical Industries IPO
यह IPO 20 अगस्त से 22 अगस्त तक खुलेगा। ₹400 करोड़ का फ्रेश इश्यू 7.1 लाख शेयरों का होगा। कीमत सीमा ₹533-561 प्रति शेयर और न्यूनतम आवेदन 26 शेयर है।
स्टूडियो LSD और LGT बिज़नेस कनेक्शन्स SME सेक्टर में अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
Also Read: Janmashtami Special: दही हांडी भी सिखाती है मनी मैनेजमेंट, जानें पैसे बनाने के 5 मंत्र
मुख्य बोर्ड में Bluestone Jewellery 19 अगस्त और Regaal Resources 20 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। SME प्लेटफॉर्म पर Spunweb Nonwoven 22 जुलाई, Monica Alcobev 23 जुलाई को लिस्ट होंगे। इसके अलावा, NSE SME प्लेटफॉर्म पर Medistep Healthcare और ANB Medical Cast 18 अगस्त को, BSE SME पर Star Imaging & Path Lab और Icodex Publishing Solutions क्रमशः 18 और 19 अगस्त को लिस्ट होंगे। Mahendra Realtors & Infrastructure NSE SME पर 20 अगस्त को लिस्ट होगा।