निवेशकों ने जेनेरिक दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) और मेटल वायर विनिर्माता बंसल वायर्स (Bansal Wires) के शेयरों पर बड़ी संख्या में दांव लगाया और दोनों की कुल बोलियां 1.25 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गईं।
उद्योग के प्रतिभागियों के अनुसार दोनों आईपीओ (IPO) की मांग निवेशकों के सकारात्मक मनोबल को दिखाती है और आने वाले आईपीओ के लिए यह वरदान हो सकती है।
एमक्योर के आईपीओ को करीब 68 गुना आवेदन मिले और कुल बोलियां 93,700 करोड़ रुपये के पार निकल गईं। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 196 गुना आवेदन मिले जबकि अनीर निवेशकों की श्रेणी में 48 गुना और खुदरा श्रेणी में 7.2 गुना बोलियां मिलीं।
बंसल वायर्स के आईपीओ के तहत पूरी तरह से 745 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं और कंपनी को करीब 60 गुना बोलियां मिलीं। कंपनी इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपना और सहयोगी कंपनी का कर्ज चुकाने में करेगी।