facebookmetapixel
स्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियम

अगस्त में आ सकता है ब्लैकस्टोन-सत्व का रीट आईपीओ, जुटाएगा 4,800 करोड़ रुपये

रीट ने मार्च में कुल 6,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मसौदा पत्र जमा कराया था, जिसमें से उसने 1,400 करोड़ रुपये प्री-आईपीओ फंडिंग के जरिये जुटाए हैं।

Last Updated- June 17, 2025 | 10:23 PM IST
Jinkushal Industries IPO GMP

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन और बेंगलूरु की रियल एस्टेट डेवलपर सत्व समूह के निवेश वाला रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट)- नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट अगस्त में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये 4,800 करोड़ रुपये जुटा सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। रीट ने मार्च में कुल 6,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मसौदा पत्र जमा कराया था, जिसमें से उसने 1,400 करोड़ रुपये प्री-आईपीओ फंडिंग के जरिये जुटाए हैं।

सूचीबद्धता के बाद नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट भारत का पांचवां सूचीबद्ध रीट होगा। इसका पट्टा योग्य कुल क्षेत्र 4.8 करोड़ वर्गफुट (एमएसएफ) होगा जो एशिया में दूसरा सबसे बड़ा है। शुद्ध परिचालन आय (एनओआई) और सकल परिसंपत्ति मूल्य (जीएवी) के मामले में यह भारत में सबसे बड़ा रीट होगा।
ब्लैकस्टोन ने इस बारे में बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

रीट की 95 फीसदी परिसंपत्तियां भारत के शीर्ष तीन कार्यालय बाजारों- मुंबई, बेंगलूरु और हैदराबाद- में केंद्रित हैं। रीट के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ संपत्तियां मुंबई में वन बीकेसी, वन इंटरनैशनल सेंटर और वन वर्ल्ड सेंटर हैं। रीट के पोर्टफोलियो का 90 फीसदी हिस्सा पट्टे पर है जिसमें 76 फीसदी किराएदार बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं।

इससे पहले अपने मसौदा दस्तावेजों में रीट ने कहा था कि निर्गम की 5,800 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग परिसंपत्ति विशेष एसपीवी और निवेश संस्थाओं के कुछ कर्जों के आंशिक या पूर्ण पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान के लिए किया जाएगा। 31 मार्च, 2025 को ब्लैकस्टोन के ग्लोबल रियल एस्टेट पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 596 अरब डॉलर थी।

इससे पहले ब्लैकस्टोन दिसंबर 2023 में एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट से बाहर निकल गया था और उसने अपनी पूरी 23.5 फीसदी हिस्सेदारी 7,100 करोड़ रुपये में बेच दी थी। 2022 में ब्लैकस्टोन ने माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट से भी अपनी 9.16 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी 1,740 करोड़ रुपये में बेच दी थी। पिछले साल ब्लैकस्टोन ने नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट की 20.8 फीसदी हिस्सेदारी में से आंशिक 4,300 करोड़ रुपये में बेची थी।

इस बीच, सत्व ग्रुप ने अब तक 8 करोड़ वर्गफुट से ज्यादा क्षेत्र विकसित किया है और 6.5 करोड़ वर्गफुट का विकास होना बाकी है। यह रियल एस्टेट समूह बेंगलूरु, गोवा, पुणे, हैदराबाद और कोयंबतत्तूर में वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्र में काम करता है।

First Published - June 17, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट