facebookmetapixel
मराठवाड़ा में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को आर्थिक मदद का आश्वासन दियाफ्री बिजली से डिस्कॉम्स लाखों करोड़ के घाटे में!लद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, 4 लोगों की मौत, 30 घायल; सोनम वांगचुक ने जताया दुखZerodha Fund House का AUM 2 साल में ₹8,000 करोड़ के पार, सिर्फ डायरेक्ट प्लान से हासिल की सफलताअब कतर में भी चलेगा UPI, शुरू हुई पेमेंट सर्विस; भारतीय यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधाJioBlackRock Flexi Cap Fund: स्कीम की 6 खास बातें, निवेश से पहले जरूर जान लेंलद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, प्रदर्शनकारियों ने लेह में बीजेपी दफ्तर में लगाई आगCabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, ₹6014 करोड़ के रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीशिपबिल्डिंग और मरीन सेक्टर को तगड़ा बूस्ट, मोदी सरकार ने ₹69,725 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरीDiwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंट

Bajaj Housing Finance का IPO सब्सक्राइब करने के लिए खुला; अप्लाई करें या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए आज यानी 9 सितंबर को खुल गया है और इश्यू के लिए 11 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है।

Last Updated- September 09, 2024 | 12:22 PM IST
Indo Farm Equipment IPO

Bajaj Housing Finance IPO open: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए आज यानी 9 सितंबर से खुल गया है। कंपनी के इश्यू के लिए निवेशक 11 सितंबर तक दांव लगा सकते हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Bajaj Housing Finance IPO के शेयरहोल्डर कोटा की बात करें तो इश्यू का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) और बाकी 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए रिजर्व रखा गया है।

आईपीओ के एक लॉट में 214 शेयर हैं। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट (194,740 रुपये) के लिए बोली लगा सकता है।

सब्सक्राइब करें या नहीं?

ब्रोकरेज फर्म स्वस्तिक इंवेस्टमार्ट लिमिटेड ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को ‘SUBSCRIBE’  करने की रेटिंग दी है। स्वस्तिक इंवेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याति के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस को मशहूर बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की विरासत से फायदा हुआ है। कारोबार ने स्थिर बिक्री और लाभ वृद्धि के साथ-साथ मजबूत फाइनेंशियल संकेत भी दिखाए हैं। आईपीओ का वैल्यूएशन भी ठीक है।

कंपनी के ठोस इतिहास, शानदार फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और उत्साहित बाजार को देखते हुए हम लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म में भाव बढ़ने की उम्मीद से आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।

लॉन्ग या मीडियम टर्म के लिए करें सब्सक्राइब: Master Capital Services

बजाज हाउसिंग फाइनेंस भारत में सबसे बड़ी गैर-जमा लेने वाली (एयूएम के संदर्भ में) हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (एचएफसी) है। साथ ही कंपनी वित्त वर्ष 2019-20 और वित्त वर्ष 2023-24 के बीच 29.3% के 4-वर्षीय सीएजीआर (एयूएम के संदर्भ में) के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाली एचएफसी है।

कंपनी उत्पादकता बढ़ाने, खर्च कम करने, ग्राहक अनुभव में सुधार और जोखिमों का प्रबंधन करने के लिए प्रौद्योगिकी और विश्लेषण का लाभ उठाने का भी इरादा रखती है। निवेश के इच्छुक निवेशक मध्यम से लंबी अवधि के लिए आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ डिटेल्स (Bajaj Housing Finance IPO Details)

-बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ कब खुलेगा?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए आज यानी 9 सितंबर को खुल गया है और इश्यू के लिए 11 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है।

-बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का प्राइस बैंड 66- 70 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

-बजाज हाउसिंग फाइनेंसन आईपीओ का इश्यू साइज

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंसन आईपीओ का इश्यू साइज 6560 करोड़ रुपये है। कंपनी 50.86 करोड़ नए शेयरों के जरिये 3560 करोड़ रुपये और 3000 करोड़ रुपये OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिये जुटाएगी। कंपनी ने पांच सितंबर को एंकर निवेशकों से 1758 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

-बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का लॉट साइज

आईपीओ के एक लॉट में 214 शेयर हैं। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट (194,740 रुपये) के लिए बोली लगा सकता है।

-बजाज हाउसिंग फाइनेंस जीएमपी

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज यानी 9 सितंंबर को प्राइमरी मार्केट में 56 रुपये चल रहा है। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 126 प्रति शेयर है। यह आईपीओ प्राइस 70 से 80% ज्यादा है।

-कब अलॉट होंगे शेयर?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के शेयर स्टॉक मार्केट में 12 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं। वहीं,

-Bajaj Housing Finance IPO की लिस्टिंग डेट

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 16 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।

-IPO से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल

आईपीओ यानी पब्लिक इश्यू से जुटाई गई फंड का उपयोग बजाज हाउसिंग फाइनेंस भविष्य में आने वाली पूंजी आवश्यकताओं (capital requirements) को पूरा करने के लिए करेगी। यानी बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO के जरिये जुटाई गई रकम से कैपिटल बेस मजबूत करेगी।

First Published - September 9, 2024 | 12:07 PM IST

संबंधित पोस्ट