facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Bajaj Housing Finance का कल खुलेगा IPO, दांव लगाने से पहले जान लें जरुरी डिटेल्स

बजाज हाउसिंग फाइनेंस अपने IPO के तहत 3560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू (नए शेयर) जारी करेगी और 3,000 करोड़ रुपये OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिये जुटाएगी।

Last Updated- September 08, 2024 | 8:15 PM IST
Indo Farm Equipment IPO

Bajaj Housing Finance IPO GMP: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ कल यानी सोमवार को सब्सक्राइब करने के लिए खुल जाएगा। कंपनी ने अपने इश्यू के लिए 66-70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का IPO 9 सितंबर को ओपन हो रहा है। बजाज ग्रुप की ये कंपनी 6560 करोड़ रुपये का फंड जुटाकर अब पब्लिक होना चाहती है। कंपनी ने 5 सितंबर को एंकर निवेशकों से 1758 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बजाज हाउसिंग आईपीओ डिटेल्स

बजाज हाउसिंग फाइनेंस अपने IPO के तहत 3560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू (नए शेयर) जारी करेगी और 3,000 करोड़ रुपये OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिये जुटाएगी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड (Bajaj Housing Finance IPO Price band ) 66 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इश्यू का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए और बाकी 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए रिजर्व है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस जीएमपी (Bajaj Housing Finance GMP)

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ ग्रे मार्केट में मजबूत लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। कंपनी का जीएमपी आठ सितम्बर को 53 रुपये के भाव पर चल रहा है। यह दर्शाता है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर मार्केट में 123 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो आईपीओ प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले 75.71 प्रतिशत ज्यादा है।

क्या करती है बजाज हाउसिंग फाइनेंस ?

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) बजाज हाउसिंग फाइनेंस की पैरेंट कंपनी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस को सितंबर 2015 में एक NBFC के रूप में नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ रजिस्टर किया गया था। कंपनी रेजीडेंसियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज को खरीदने और रिनोवेट करने के लिए लोन देती है।

Also Read: Bajaj Housing Finance IPO: GMP से लेकर फाइनेंशियल एनालिसिस तक… BHFL में दांव लगाने से पहले डिटेल में जान लें फायदे-नुकसान

इसे भारत में RBI की तरफ से ‘अपर लेयर’ NBFC के तौर पर पहचाना गया है और यह होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, लीज रेंट पर ली गई प्रॉपर्टी के लिए लोन और डेवलपर्स को लोन देती है। 31 मार्च 2024 (FY24) तक कंपनी के ग्राहकों की संख्या 308,693 थी। इसमें से 81.7% होम लोन लेने वाले ग्राहक थे।कंपनी के पास 20 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) में 174 स्थानों पर 215 ब्रांच हैं।

IPO फंड का क्या करेगी बजाज हाउसिंग फाइनेंस?

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से शेयरों की बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है। RBI के नियम के तहत,अपर लेयर NBFC को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होना जरूरी है।

IPO यानी नए इश्यू से जुटाई गई फंड का उपयोग बजाज हाउसिंग फाइनेंस भविष्य में आने वाली पूंजी आवश्यकताओं (capital requirements) को पूरा करने के लिए करेगी। आसान भाषा में कहें तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO के जरिये जुटाई गई रकम से कैपिटल बेस मजबूत करेगी।

First Published - September 8, 2024 | 2:30 PM IST

संबंधित पोस्ट