facebookmetapixel
FTA की डगर नहीं आसान! नीलेश शाह बोले- भारत-ईयू करार को जमीन पर उतरने में लगेगा वक्तओडिशा में हिंडाल्को का मेगा विस्तार: ₹21,000 करोड़ का निवेश, 15,000 नई नौकरियों का खुलेगा रास्ताभारत-ईयू की नई रणनीतिक साझेदारी: टेक्नॉलजी, इनोवेशन और स्टार्टअप सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारQ3 Results: VI, माइंडस्पेस रीट, टाटा कंज्यूमर से लेकर एशियन पेंट्स तक; किस कंपनी का कैसा रहा हाल?India-EU FTA: यूरोपीय बाजार तक देसी दवा, चिकित्सा उपकरण फर्मों की होगी तरजीही पहुंचIndia-EU FTA में कार्बन नियमों पर राहत नहीं, CBAM छूट में समान व्यवहार का आश्वासन मिलाअश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान: भारत में शुरू होंगी 50 फैबलेस कंपनियां, चिप डिजाइन का बनेगा ग्लोबल हबआसमान में उड़ेगा ‘मेड इन इंडिया’ विमान: अदाणी डिफेंस और ब्राजील की एम्ब्रेयर के बीच ऐतिहासिक समझौतासमुद्री सुरक्षा से साइबर खतरों तक सहयोग मजबूत: भारत-ईयू के बीच हुआ पहला विस्तृत रक्षा व सुरक्षा करार India-EU FTA पर मुहर: वैश्विक व्यापार में नई शुरुआत, अब असली परीक्षा सुधारों की

ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद

ब्रोकरेज ने 1,450 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर पर अपनी खरीदें रेटिंग बनाए रखी है।

Last Updated- July 30, 2024 | 11:20 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही के दौरान मजबूत प्रदर्शन के मद्देनजर विश्लेषकों को उम्मीद है कि आगामी महीनों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की रेटिंग में बदलाव देखा जा सकता है। अगले 12 महीनों के दौरान यह शेयर 19 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है। बैंक ने शनिवार को जून तिमाही में 11,059 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो एक साल पहले की तुलना में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों का कहना है, ‘आईसीआईसीआई बैंक मौसमी तौर पर कमजोर मानीजाने वाली तिमाहियों में भी लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहा है, भले ही उसके प्रतिस्पर्धियों की आय में उतार-चढ़ाव बढ़ रहा है। कई प्रतिस्पर्धी बैंकों की तिमाही आय में उतार-चढ़ाव बढ़ने और उनके ऊंचे ऋण-जमा अनुपात (एलडीआर) के मद्देनजर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का प्रीमियम और बढ़ सकता है और उसकी रेटिंग में बदलाव किया जा सकता है।’ ब्रोकरेज ने 1,450 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर पर अपनी खरीदें रेटिंग बनाए रखी है।

ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में अच्छी आय अर्जित की और तीन प्रमुख चिंताओं –परिसंपत्ति गुणवत्ता, एलडीआर और शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) के लिहाज से अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत तक बढ़कर 19,553 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और एनआईएम तिमाही आधार पर 4 आधार अंक घटकर 4.36 प्रतिशत रहा। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 2.15 प्रतिशत का सकल एनपीए दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 2.16 प्रतिशत था।

बैंक ने 0.43 प्रतिशत का मजबूत शुद्ध एनपीए अनुपात बरकरार रखा। लेकिन बैंक की ऋण चूक में इजाफा हुआ। जहां मुख्य ऋण लागत बढ़कर 60 आधार अंक पर पहुंच गई, वहीं परिचालन खर्च वृद्धि सालाना आधार पर 11 प्रतिशत परनियंत्रण में रही जिसमें वित्त वर्ष 2024 में 19 प्रतिशत इजाफा दर्ज किया गया था।

नोमुरा के विश्लेषकों का कहना है, ‘आईसीआईसीआई बैंक का एलडीआर वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया जो चौथी तिमाही में 84 प्रतिशत था। लेकिन यह बड़े निजी बैंकों में सबसे कम है। हमने वित्त वर्ष 2025-26 का ईपीएस अनुमान 3 प्रतिशत तक घटाया है लेकिन उम्मीद है कि बैंक 2.2 प्रतिशत आरओए (परिसंपत्ति पर प्रतिफल) और 17-18 प्रतिशत आरओई (पूंजी पर प्रतिफल) के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी रहेगा।’ जापान के इस ब्रोकरेज ने 1,420 रुपये के संशोधित कीमत लक्ष्य के साथ बैंक पर अपनी खरीदें रेटिंग दोहराई है।

First Published - July 30, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट