facebookmetapixel
सिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट 

IPO में कैसे आपको अलॉट होता है शेयर? समझ लीजिए पूरा प्रोसेस

ओवरसब्सक्रिप्शन के दौरान IPO शेयर आवंटन प्रोसेस: जानिए कैसे होती है लॉटरी और निवेशकों के लिए क्या है जरूरी

Last Updated- December 19, 2024 | 5:13 PM IST
GNG Electronics IPO

जब किसी IPO में आवेदन की संख्या उपलब्ध शेयरों से ज्यादा हो जाती है, तो इसे ओवरसब्सक्रिप्शन कहा जाता है। ऐसी स्थिति में सभी आवेदकों को शेयर आवंटित करना संभव नहीं होता। इसलिए रजिस्ट्रार एक लॉटरी प्रक्रिया का उपयोग करता है, ताकि सीमित शेयरों को निष्पक्ष तरीके से आवंटित किया जा सके। यह प्रक्रिया यह तय करती है कि सभी निवेशकों को समान अवसर मिले।

कैसे होता है अलॉटमेंट?

मान लीजिए, 10 निवेशकों ने एक IPO के लिए कट-ऑफ प्राइस पर आवेदन किया। इन निवेशकों ने 1 से 5 शेयरों के बीच आवेदन किया। कुल मिलाकर 29 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जबकि IPO के तहत केवल 5 शेयर ही अलॉट किए जा सकते थे। ऐसे में रजिस्ट्रार ने लॉटरी के जरिए यह तय किया कि किन निवेशकों को शेयर मिलेंगे।

लॉटरी प्रक्रिया के तहत, निवेशक 2, 3, 5, 9 और 10 को 1-1 शेयर आवंटित किए गए, जबकि अन्य निवेशकों को कोई शेयर नहीं मिल सका। यह ध्यान देना जरूरी है कि इस प्रक्रिया में केवल वही आवेदक शामिल होते हैं, जिन्होंने कट-ऑफ प्राइस या उससे ऊपर की कीमत पर बोली लगाई हो। अगर कोई निवेशक कट-ऑफ प्राइस से कम पर आवेदन करता है, तो उसकी बोली को लॉटरी में शामिल नहीं किया जाता।

इस तरह की स्थिति में निवेशकों को यह समझना चाहिए कि ओवरसब्सक्रिप्शन के कारण शेयर मिलने की गारंटी नहीं होती। यह प्रक्रिया पूरी तरह से रजिस्ट्रार की देखरेख में होती है, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहती है।

निवेशकों के लिए यह भी जरूरी है कि वे IPO में आवेदन करते समय कट-ऑफ प्राइस का चयन करें, ताकि उनकी बोली लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हो सके। इसके अलावा, उन्हें कंपनी की वित्तीय स्थिति और IPO की शर्तों को अच्छी तरह समझना चाहिए। इससे वे सही निर्णय ले सकते हैं और बेहतर तरीके से निवेश कर सकते हैं।

First Published - December 19, 2024 | 5:13 PM IST

संबंधित पोस्ट