facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांग

HDFC बैंक की मार्केट वैल्यू में ₹30,106.28 करोड़ की वृद्धि हुई और यह ₹14,81,889.57 करोड़ तक पहुंच गई।

Last Updated- October 05, 2025 | 12:14 PM IST
Market Cap
Representative Image

Market Cap: बीते सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात की कुल मार्केट कैप (MCAP) में ₹74,573.63 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान HDFC बैंक सबसे बड़ा लाभार्थी रही।

बीते सप्ताह BSE का सेंसेक्स 780.71 अंकों या 0.97% बढ़ा, वहीं निफ्टी 239.55 अंकों या 0.97% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

HDFC बैंक की मार्केट वैल्यू में ₹30,106.28 करोड़ की वृद्धि हुई और यह ₹14,81,889.57 करोड़ तक पहुंच गई। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की वैल्यू भी ₹20,587.87 करोड़ बढ़कर ₹5,72,507.17 करोड़ हो गई।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मार्केट कैप में ₹9,276.77 करोड़ की तेजी आई और यह ₹8,00,340.70 करोड़ पर बंद हुई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू ₹7,859.38 करोड़ बढ़कर ₹5,97,806.50 करोड़ हो गई।

आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप में ₹3,108.17 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और यह ₹9,75,115.85 करोड़ पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस की वैल्यू ₹2,893.45 करोड़ बढ़कर ₹6,15,808.18 करोड़ रही। TCS की मार्केट कैप में भी मामूली बढ़ोतरी हुई और यह ₹10,50,023.27 करोड़ हो गई।

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में ₹19,351.44 करोड़ की गिरावट आई और यह ₹18,45,084.98 करोड़ रह गई। भारती एयरटेल की वैल्यू ₹12,031.45 करोड़ घटकर ₹10,80,891.08 करोड़ और इंफोसिस की मार्केट कैप ₹850.32 करोड़ गिरकर ₹6,00,954.93 करोड़ पर बंद हुई।

इस क्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनी, उसके बाद HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा।

First Published - October 5, 2025 | 12:14 PM IST

संबंधित पोस्ट