facebookmetapixel
Diwali picks: Swiggy और TVS Motor समेत इन 8 स्टॉक्स में रेट बढ़ने की संभावना, जानिए नए टारगेट्सहाईवे पर दिखा गंदा टॉयलेट? NHAI देगा ₹1,000 का इनाम; ऐसे करें रिपोर्टक्या आप सच में 100% PF निकाल सकते हैं? जानिए नई लिमिट और नियमHCL Tech Share: मजबूत Q2 के बाद 3% चढ़ा आईटी स्टॉक, रेवेन्यू में शानदार इजाफा; शेयर खरीदने का सही मौका?WPI: थोक महंगाई दर सितंबर में घटकर 0.13% पर; खाने-पीने की वस्तुओं, फ्यूल की कीमतों में नरमी का असरBuying Gold on Diwali: सोना खरीदने से पहले जानें गोल्ड की प्योरिटी कैसे जांचें, आसान तरीका जो हर निवेशक को जानना चाहिएEmirates NBD ने RBL बैंक में 51% हिस्सेदारी के लिए बढ़ाया कदम; ₹15,000 करोड़ में हो सकता है सौदाCanara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेतNPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझेंनिवेशक ध्यान दें: HDFC AMC 15 अक्टूबर को करेगा पहले बोनस शेयर का ऐलान, जानें अन्य डिटेल्स

गिफ्ट निफ्टी की पेशकश के बीच F&O का समय बढ़ाने पर जोर

Last Updated- May 24, 2023 | 8:53 PM IST
Bourses push for longer F&O hours amid Gift Nifty launch

गिफ्ट निफ्टी (पहले जिसे SGX Nifty कहा जाता था) के शुरू होने से पहले घरेलू एक्सचेंजों का कहना है कि घरेलू डेरिवेटिव्स बाजार के लिए कारोबारी समय में विस्तार दिया जाए। इस मामले से अवगत लोगों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि स्टॉक एक्सचेंज डेरिवेटिव्स बाजार के कारोबारी समय में विस्तार के लिए बाजार नियामक सेबी को एक प्रस्ताव दिया था। अब वे सेबी के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। यह पहल घरेलू वायदा एवं विकल्प (F&O) अनुबंधों में खरीद-फरोख्त के लिए अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिहाज से की गई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कर लाभ के मद्देनजर बड़ी संख्या में वैश्विक निवेशक गिफ्ट सिटी के जरिये खरीद-फरोख्त को तरजीह देंगे।

एक अधिकारी ने कहा, ‘डेरिवेटिव्स बाजार को अधिक समय तक खोलने से घरेलू निवेशकों को जोखिम से बेहतर तरीके से निपटने और वैश्विक घटनाओं के प्रति तेजी से अपनी प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी। SGX Nifty अब गिफ्ट सिटी IFSC के जरिये कारोबार करने जा रहा है। यह डेरिवेटिव्स बाजार को अधिक वक्त तक खोलते हुए घरेलू बाजारों को आकर्षक बरकरार का एक प्रमुख कारण है।’

एसजीएक्स निफ्ट गिफ्ट कनेक्ट (SGX-Nifty Gift Connect) 3 जुलाई से पूरी तरह चालू हो जाएगा। उसके बाद SGX पर निफ्टी के सभी लंबित अनुबंध पूरी तरह एनएसई आईएफएससी (NSE IFSC) गिफ्ट सिटी पर हस्तांतरित हो जाएंगे।

Also read: तीन दिन बाद नरम पड़े अदाणी के शेयर, अदाणी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी कमजोर

साल 2018 में बाजार नियामक सेबी ने घरेलू स्टॉक एक्सचेंजों को इक्विटी डेरिवेटिव्स में कारोबार के लिए रात 11.55 बजे तक का समय दिया था। मगर इस मामले से अवगत लोगों ने बताया कि समय सीमा बढ़ाने के लिए एक्सचेंजों को बाजार नियामक से औपचारिक तौर पर मंजूरी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि एक्सचेंजों को अपनी तैयारी के बारे में बताना होगा और उन्हें बाजार को अधिक समय तक खुला रखने के लिए उपयुक्त कारण भी बताना होगा।

इस बाबत जानकारी के लिए सेबी, एनएसई और बीएसई को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

Also read: भारत में 10 जुलाई को लॉन्च होगी Hyundai Exter, सनरूफ और डैशकैम के साथ होगा डुअल कैमरा भी

फिलहाल डेरिवेटिव्स और नकद दोनों बाजार सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुले रहते हैं। कुछ देशों में डेरिवेटिव्स बाजार रात 11 बजे तक खुले रहते हैं।

First Published - May 24, 2023 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट