facebookmetapixel
बजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?

भारत में 10 जुलाई को लॉन्च होगी Hyundai Exter, सनरूफ और डैशकैम के साथ होगा डुअल कैमरा भी

Last Updated- May 24, 2023 | 6:50 PM IST
Hyundai Exter will be posted in India on July 10, with sunroof and dashcam, responsible camera too

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह माइक्रो-एसयूवी, टाटा पंच को टक्कर देगी। इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं, जिसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल कैमरा के साथ डैशकैम शामिल है।

कार निर्माता के अनुसार, कार सनरूफ वॉयस से कमांड देने पर काम करती है और ‘ओपन सनरूफ’ या ‘आई वांट टू सी द स्काई’ जैसे कमांड का जवाब देती है। डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड हैं, स्क्रीन फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। यूजर्स फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से फोटो ले सकते हैं। ड्राइविंग (सामान्य), ईवेंट (सुरक्षा) और वैकेशन (टाइम लैप्स) जैसे कई रिकॉर्डिंग विकल्प हैं।

Hyundai Exter में छह एयरबैग हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, कीलेस एंट्री, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सहित 26 सेफ्टी फीचर्स हैं। हालांकि ये सभी वैरिएंट में उपलब्ध नहीं हैं।

एक्सटीरियर में, हुंडई एक्सटर पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एच-सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, पैरामीट्रिक डिजाइन सी-पिलर गार्निश, ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स से लैस है। हम केबिन के अंदर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स की उम्मीद कर रहे हैं।

Hyundai एक्सटर को पांच ट्रिम – EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect में पेश कर रही है। इंजन, ट्रांसमिशन और ट्रिम कॉम्बिनेशन के आधार पर इन्हें आगे 15 वेरिएंट में बांटा जाएगा।

Hyundai Exter में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 83PS की अधिकतम पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन में 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी विकल्प हैं। माइक्रो-एसयूवी में 5-स्पीड एमटी के साथ सीएनजी विकल्प भी है।

हुंडई एक्सटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है। बुकिंग देश भर में हुंडई डीलरशिप या कार निर्माता के क्लिक टू बाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 11,000 रुपये की टोकन राशि के भुगतान पर की जा सकती है। हमें उम्मीद है कि हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।

First Published - May 24, 2023 | 6:50 PM IST

संबंधित पोस्ट