अदाणी समूह के शेयरों में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला बुधवार को लगभग थम गया। समूह के तीन शेयरों – न्यू डेल्ही टेलीविजन (NDTV), अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटाल गैस में 5-5 प्रतिशत की तेजी आई, लेकिन अन्य शेयरों में 0.5 से लेकर 6 प्रतिशत के बीच कमजोरी दर्ज की गई।
समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में तीन दिन की 40 प्रतिशत तेजी के बाद मंगलवार को 6 प्रतिशत गिरावट आई। पिछले तीन दिनों में अदाणी समूह के बाजार मूल्य में 20 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समित की रिपोर्ट आने और जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने का निर्णय लिए जाने के बाद समूह के शेयरों में बड़ी तेजी आई है।
अपनी अंतरिम रिपोर्ट में, छह-सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने कहा कि उसे हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि करने वाला कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है।
बाजार कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के सकारात्मक घटनाक्रम की वजह से अदाणी समूह को इस साल के शुरू में हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान की काफी हद तक भरपाई करने में मदद मिली है।
Also read: Hindalco Q4 Results: मार्च तिमाही में 37 फीसदी घटा नेट प्रॉफिट, हुआ 2,411 करोड़ रुपये का मुनाफा
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यू आर भट ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में आई खबरों की वजह से शेयर चढ़ने पर मुनाफावसूली भी हुई है। समूह को लेकर नियामक की निर्णायक रिपोर्ट आने पर ही शेयरों की चाल तय हो सकेगी।’