कंपनियां

Godrej Properties ने हैदराबाद में खरीदी 5 एकड़ जमीन, डेवलप करेगी ₹4,150 करोड़ का लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट

Godrej Properties इस जमीन पर एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करेगी, जिसका बिक्री योग्य क्षेत्रफल लगभग 25 लाख वर्ग फुट होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 01, 2025 | 12:37 PM IST

Godrej Properties Hyderabad Project: रियल एस्टेट दिग्गज गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने हैदराबाद में पांच एकड़ जमीन खरीदकर दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने यह जमीन हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) द्वारा कोकापेट के नियोपोलिस क्षेत्र में आयोजित ई-ऑक्शन के जरिए हासिल की। इस डेवलपमेंट का सोमवार को कंपनी के स्टॉक पर सीमित असर देखने को मिला।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को सूचित किया कि वह MSCT​ लिमिटेड के ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी रही। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अब HMDA आवंटन पत्र जारी करेगा। कंपनी इस जमीन पर एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करेगी, जिसका बिक्री योग्य क्षेत्रफल लगभग 25 लाख वर्ग फुट होगा। इस परियोजना से करीब ₹4,150 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी एवं सीईओ गौरव पांडे ने कहा, “मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ और हाई-क्वालिटी हाउसिंग की बढ़ती मांग से हैदराबाद रियल एस्टेट का हॉटस्पॉट बना हुआ है। हम रणनीतिक अधिग्रहणों के माध्यम से इस उच्च-संभावना वाले बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करते रहेंगे।”

यह भी पढ़ें: मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ और मुश्किल – कीमतों के बावजूद क्यों बढ़ रहा है रश?

Godrej Properties Stock में दिखी हलचल

नीलामी में सफल बोली और बड़े प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट के बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में शुरुआती कारोबार में हलचल देखने को मिली। गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में सोवमार को बीएसई पर करीब 0.8% की तेजी के साथ 2128.95 पर कारोबार शुरू हुआ। इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में शेयर 2113 पर बंद हुआ था। हालांकि, थोड़ी देर में ही शेयर फिसलकर लाल निशालन में आ गया।

ग्रोदरेज प्रॉपर्टीज का BSE पर 52 हफ्ते का हाई 3,035 और लो 1,869 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 63,027 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी ने इस साल अबतक करीब 25 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।

First Published : December 1, 2025 | 12:37 PM IST