दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन दिग्गज आयशर मोटर्स का शेयर दमदार व्यावसायिक परिदृश्य की वजह से गुरुवार के कारोबारी सत्र में 5,715 रुपये के अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। पिछले पांच दिनों में इस शेयर में करीब 8.5 फीसदी की तेजी आई और गुरुवार के कारोबार में यह 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 5,678 रुपये पर बंद हुआ।
प्रीमियम मोटरसाइकल बाजार दिग्गज का मजबूत प्रदर्शन उसके प्रतिस्पर्धी ग्रुप के साथ साथ बेंचमार्क की तुलना में भी बेहतर है। पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी ऑटो 15 फीसदी कमजोर हुआ, जो 34 प्रतिशत का अंतर है। इसी तरह समान अवधि में इसने निफ्टी 50 को 23 प्रतिशत के अंतर से पीछे छोड़ दिया है। एक महीने से लेकर एक साल तक की अन्य समय अवधियों में बेहतर प्रदर्शन का अंतर 10 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच है।
वित्त वर्ष 2025 में आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड (दोपहिया सेगमेंट) ने 10 लाख वाहनों की मजबूत बिक्री दर्ज की और सालाना आधार पर 10.6 फीसदी की वृद्धि हासिल की। इसमें, 350सीसी सेगमेंट की बिक्री सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 141,000 वाहन रही। मार्च 2025 के महीने में, कुल बिक्री सालाना आधार पर 33.7 फीसदी तक बढ़कर 101,000 वाहन रही और 350 सीसी सेगमेंट ने सालाना आधार पर 49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
रॉयल एनफील्ड घरेलू बाजार के 250 सीसी से अधिक क्षमता वाले सेगमेंट में एक दमदार स्थिति बनाए हुए है, जिसे गोवा क्लासिक 350 और स्क्रैम 440 जैसे नए मॉडलों सहित लगातार नई पेशकशों से मदद मिली है। इसके अलावा, इसने हाल में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड, फ्लाइंग फ्ली पेश किया है, जिसके मॉडल वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में आने वाले हैं।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों को आयशर मोटर्स का परिचालन लाभ मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 24 फीसदी की बिक्री वृद्धि की मदद से 14 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। इस पर कुछ हद तक ऊंचे विपणन और विज्ञापन खर्च का प्रभाव पड़ेगा।
ब्रोकरेज फर्म ने तिमाही आय पूर्वानुमान में कहा है, ‘वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में घरेलू और निर्यात बाजारों में मजबूत मांग से रॉयल एनफील्ड की बिक्री सालाना आधार पर 24 फीसदी तक बढ़ी। इसकी वजह से हमें चौथी तिमाही में मुख्य राजस्व सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।’
विश्लेषकों ने मुख्य परिचालन मुनाफा मार्जिन चौथी तिमाही में परिचालन दक्षता लाभ, निर्यात और कम पेशकश लागत के मिश्रण की मदद से तिमाही आधार पर 60 आधार अंक तक बढ़ने की संभावना है। इस लाभ की वजह से ऊंचे विपणन खर्च और घरेलू बाजार में घटिया मिश्रण के दबाव की भरपाई हो सकती है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी अपडेट में कहा है कि आगामी नई पेशकशों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में उठाए जा रहे ठोस कदमों से रॉयल एनफील्ड फ्रैंचाइजी के लिए दीर्घावधि परिदृश्य मजबूत दिख रहा है। हाल में व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था में छूट से मिलने वाली राहत को ध्यान में रखते हुए विश्लेषकों ने कहा है कि उन्होंने इस शेयर पर ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है और आयशर मोटर्स के लिए कीमत लक्ष्य 6,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है।