facebookmetapixel
Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिन

Market Outlook: इस सप्ताह US Fed की नीति और WPI डेटा पर रहेगी नजर, बाजार में दिख सकती है हलचल

Market Outlook: इस सप्ताह शेयर बाजार अमेरिकी फेड की दर, मुद्रास्फीति डेटा और US-India व्यापार वार्ता पर नजर रखेगा।

Last Updated- September 14, 2025 | 11:50 AM IST
Stock Market
Representative Image

शेयर बाजार इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों पर खास नजर रखेंगे। बाजार में ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसी के साथ, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) से जुड़ा डेटा भी निवेशकों की निगाहों में रहेगा।

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और भारत के बीच व्यापार संबंधों में कोई भी नया विकास भी बाजार की दिशा तय करेगा।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, “इस सप्ताह का सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक इवेंट अमेरिकी FOMC बैठक का नतीजा होगा, जो 17 सितंबर को आएगा। बाजार कम से कम 0.25 प्रतिशत ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी नौकरी बाजार में धीमी रफ्तार के संकेत मिले हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “घरेलू मोर्चे पर, अमेरिका और भारत के व्यापार वार्ता में कोई भी नया अपडेट बाजार भावनाओं को प्रभावित करेगा। साथ ही विदेशी निवेश (FII) की गतिविधियां भी बाजार की गति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगी।”

पिछले सप्ताह, BSE सेंसेक्स में 1,193.94 अंक यानी 1.47% की बढ़त रही, जबकि NSE निफ्टी 373 अंक यानी 1.50% ऊपर गया। निफ्टी ने शुक्रवार को लगातार आठवां बढ़त वाला दिन दर्ज किया, और सेंसेक्स ने लगातार पांचवें दिन उछाल दिखाया।

Enrich Money के CEO पोन्मुदि आर ने कहा, “वैश्विक बाजार की सकारात्मक भावना प्रमुख चालक बनी हुई है। अमेरिकी फेड की दर में कटौती की उम्मीद और एशियाई बाजारों में तेजी ने जोखिम लेने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है।”

विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग, रुपया-डॉलर का रुझान और क्रूड ऑयल की कीमतें भी इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करने में अहम रहेंगी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना है। यह GST से जुड़ी खपत वृद्धि, अमेरिकी Fed की दर में कटौती की उम्मीद और US-India व्यापार वार्ता में सुधार जैसी सकारात्मक खबरों से समर्थित होगा।”

First Published - September 14, 2025 | 11:50 AM IST

संबंधित पोस्ट