प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 250 फीसदी का भुगतान है। अगर किसी निवेशक के पास कंपनी के 1,000 शेयर हैं, तो उसे 2,500 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने 29 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान उन शेयरधारकों को होगा, जिनके नाम 15 सितंबर 2025 (सोमवार) को कारोबार खत्म होने तक रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या बेनिफिशियल ओनर्स की लिस्ट में होंगे। यह तारीख रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की गई है। डिविडेंड को शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वार्षिक आम बैठक (AGM) में फाइनल रूप दिया जाएगा।
Also Read: Upcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यान
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने पिछले पांच सालों में लगातार 2.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया है। पिछले साल 2024 में डिविडेंड की एक्स-डेट 13 सितंबर थी, और बुक क्लोजर 17 सितंबर से 27 सितंबर तक रहा। साल 2023 में एक्स-डेट 18 सितंबर थी, और बुक क्लोजर 19 सितंबर से 29 सितंबर तक था। 2022 में एक्स-डेट 12 सितंबर और बुक क्लोजर 14 सितंबर से 27 सितंबर तक रहा। वहीं, 2021 में एक्स-डेट 8 सितंबर थी, और बुक क्लोजर 10 सितंबर से 24 सितंबर तक था। कंपनी का यह स्थिर डिविडेंड रिकॉर्ड निवेशकों के लिए भरोसे का प्रतीक है।
कंपनी एआ 500 का एक अहम हिस्सा है, और इसकी मार्केट कैपिटलिजेशन 60,128.53 करोड़ रुपये है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर 0.2 फीसदी यानी 3.70 रुपये बढ़कर 2,130.70 रुपये पर बंद हुई। निवेशकों के लिए यह डिविडेंड और शेयर की स्थिरता कंपनी में निवेश का आकर्षण बढ़ा सकती है।
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड दवा उद्योग में एक बड़ा नाम है। कंपनी की मजबूत स्थिति और लगातार डिविडेंड देने की नीति इसे निवेशकों के बीच लोकप्रिय बनाती है। जो निवेशक डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, उनके लिए 15 सितंबर की रिकॉर्ड डेट अहम है।