facebookmetapixel
EPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब हैPaytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछालबिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजत

Dividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्स

बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 1351.90 रुपये पर बंद हुए थे, कंपनी का मार्केट कैप अभी 17,151.80 करोड़ रुपये है

Last Updated- September 13, 2025 | 3:51 PM IST
Dividends
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Dividend Stocks: घरेलू उपकरण बनाने और बेचने वाली कंपनी Whirlpool India Limited ने 12 सितंबर 2025 को अपनी 64वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की थी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इसमें कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी। इसके अलावा, नरसिम्हन ईश्वर को फिर से डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया।

बैठक में कंपनी के चेयरमैन अरविंद उप्पल ने अध्यक्षता की। इसमें 86 शेयरधारकों ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। मैनेजिंग डायरेक्टर नरसिम्हन ईश्वर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आदित्य जैन ने कंपनी के कारोबारी प्रदर्शन और वित्तीय नतीजों के बारे में सबको जानकारी दी। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

Also Read: Dividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

बैठक में क्या बड़े फैसले हुए?

AGM में वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 को खत्म हुए ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय विवरणों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की घोषणा को भी हरी झंडी दिखाई गई। नरसिम्हन ईश्वर को डायरेक्टर के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया। साथ ही, एन सी खन्ना को कंपनी का सेक्रेटेरियल ऑडिटर नियुक्त किया गया।

वोटिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के जरिए रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा दी गई। वोटिंग की निगरानी के लिए मेसर्स आकाश गुप्ता एंड एसोसिएट्स को स्क्रुटनाइजर नियुक्त किया गया। वोटिंग के नतीजे और स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट को जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज को भेजा जाएगा। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।

बैठक में बोर्ड मेंबर्स और शेयरधारकों का धन्यवाद किया गया। यह AGM कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं को दर्शाने वाला एक अहम मौका था। Whirlpool India Limited ने अपने शेयरधारकों के लिए लगातार मूल्य बनाने पर जोर दिया। डिविडेंड की घोषणा और पारदर्शी वोटिंग प्रक्रिया से निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा।

कंपनी ने SEBI के नियमों और कंपनीज एक्ट 2013 के सेक्शन 108 के तहत वोटिंग नतीजों को तय समय में शेयर करने का वादा किया। यह बैठक Whirlpool के लिए एक और कदम है, जो निवेशकों और कारोबार में पारदर्शिता को बढ़ावा देता है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 1351.90 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का मार्केट कैप अभी 17,151.80 करोड़ रुपये है।

First Published - September 13, 2025 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट