Dividend Stocks: घरेलू उपकरण बनाने और बेचने वाली कंपनी Whirlpool India Limited ने 12 सितंबर 2025 को अपनी 64वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की थी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इसमें कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी। इसके अलावा, नरसिम्हन ईश्वर को फिर से डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया।
बैठक में कंपनी के चेयरमैन अरविंद उप्पल ने अध्यक्षता की। इसमें 86 शेयरधारकों ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। मैनेजिंग डायरेक्टर नरसिम्हन ईश्वर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आदित्य जैन ने कंपनी के कारोबारी प्रदर्शन और वित्तीय नतीजों के बारे में सबको जानकारी दी। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
Also Read: Dividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
AGM में वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 को खत्म हुए ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय विवरणों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही 5 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की घोषणा को भी हरी झंडी दिखाई गई। नरसिम्हन ईश्वर को डायरेक्टर के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया। साथ ही, एन सी खन्ना को कंपनी का सेक्रेटेरियल ऑडिटर नियुक्त किया गया।
वोटिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के जरिए रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा दी गई। वोटिंग की निगरानी के लिए मेसर्स आकाश गुप्ता एंड एसोसिएट्स को स्क्रुटनाइजर नियुक्त किया गया। वोटिंग के नतीजे और स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट को जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज को भेजा जाएगा। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।
बैठक में बोर्ड मेंबर्स और शेयरधारकों का धन्यवाद किया गया। यह AGM कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं को दर्शाने वाला एक अहम मौका था। Whirlpool India Limited ने अपने शेयरधारकों के लिए लगातार मूल्य बनाने पर जोर दिया। डिविडेंड की घोषणा और पारदर्शी वोटिंग प्रक्रिया से निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा।
कंपनी ने SEBI के नियमों और कंपनीज एक्ट 2013 के सेक्शन 108 के तहत वोटिंग नतीजों को तय समय में शेयर करने का वादा किया। यह बैठक Whirlpool के लिए एक और कदम है, जो निवेशकों और कारोबार में पारदर्शिता को बढ़ावा देता है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 1351.90 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का मार्केट कैप अभी 17,151.80 करोड़ रुपये है।