भारत

‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए 3,000 करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज देने का भी ऐलान किया

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- September 13, 2025 | 2:31 PM IST

Narendra Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मणिपुर के लोगों से हिंसा छोड़कर शांति अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने का एकमात्र रास्ता शांति है। 2023 में हुई जातीय हिंसा के बाद यह उनकी मणिपुर की पहली यात्रा थी। इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे। चुराचांदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “मणिपुर उम्मीदों और सपनों की धरती है। मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है। लेकिन अफसोस, हिंसा ने इस खूबसूरत इलाके पर काला साया डाल दिया।” उन्होंने राहत शिविरों में विस्थापित लोगों से मुलाकात की और कहा कि मणिपुर में अब उम्मीद और भरोसे की नई सुबह शुरू हो रही है।

पीएम ने इस दौरान 7,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मणिपुर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। साथ ही, उन्होंने हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए 3,000 करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज देने का भी ऐलान किया। 

डेवलपमेंट और कनेक्टिविटी पर जोर

मोदी ने बताया कि 2014 के बाद से मणिपुर में सड़क और रेलवे के लिए बजट बढ़ाया गया है। पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। नए राजमार्गों के लिए 8,700 करोड़ रुपये का काम चल रहा है। उन्होंने 22,000 करोड़ रुपये की जिरीबम-इंफाल रेल लाइन का जिक्र किया, जो जल्द ही राज्य की राजधानी को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। इसके अलावा, 400 करोड़ रुपये की लागत से बना नया इंफाल हवाई अड्डा भी मणिपुर को हवाई कनेक्टिविटी में नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।

Also Read: मिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडी

मोदी ने कहा, “पहले दिल्ली में लिए गए फैसले मणिपुर तक पहुंचने में दशकों लग जाते थे। आज चुराचांदपुर, हमारा मणिपुर, देश के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।

विस्थापितों के लिए मदद, शांति की पहल

हिंसा से बेघर हुए लोगों के लिए पीएम ने 3,000 करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज की घोषणा की। इसमें 500 करोड़ रुपये विस्थापितों की मदद के लिए रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार 7,000 नए घर बनाने में मदद कर रही है। बेघर परिवारों को उपयुक्त जगहों पर बसाने को प्राथमिकता दी जाएगी। मोदी ने कहा, “भारत सरकार मणिपुर में जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।” उन्होंने राज्य सरकार को शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरा समर्थन देने का वादा किया।

मोदी ने शांति के लिए सभी समूहों से बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में पहाड़ी और घाटी के कई समूहों के साथ बातचीत सफल रही है। उन्होंने कहा, “मैं सभी संगठनों से कहता हूं कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ें। अपने सपनों को पूरा करें। मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार आपके साथ है, मणिपुर के लोग आपके साथ हैं।” 

पीएम ने जनजातीय विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) पहली बार इस क्षेत्र में शुरू किया गया है। साथ ही, महिलाओं के लिए वर्किंग वीमेन हॉस्टल बनाने जैसे कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार मणिपुर की बेटियों को सशक्त करने और राज्य को शांति, समृद्धि और प्रगति का प्रतीक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

मोदी ने कल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मणिपुर में करीब 60,000 घर बनाए जा चुके हैं। आठ साल पहले जहां सिर्फ 25,000-30,000 घरों में नल से पानी पहुंचता था, वहीं अब 3.5 लाख घरों में यह सुविधा है।

First Published : September 13, 2025 | 2:30 PM IST