facebookmetapixel
₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद फिर लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटा

FY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: Crisil

क्रिसिल का अनुमान है कि इस साल आरबीआई ब्याज दरों में और 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर सकता है।

Last Updated- September 13, 2025 | 4:07 PM IST
inflation
Representative Image

क्रिसिल (Crisil) ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 में खुदरा महंगाई दर (CPI Inflation) 3.2% रहने का अनुमान है। यह पहले के अनुमान 3.5% से कम है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल महंगाई में करीब 140 बेसिस प्वॉइंट की गिरावट आने की संभावना है। इससे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को मौद्रिक नीति में ढील देने का मौका मिल सकता है। क्रिसिल का अनुमान है कि इस साल आरबीआई ब्याज दरों में और 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि घटती महंगाई और कम ब्याज दरों से घरेलू मांग में इजाफा होगा, खासकर तब जब वैश्विक स्तर पर चुनौतियां बढ़ रही हैं।

हालांकि, खरीफ सीजन में ज्यादा बारिश चिंता का विषय है। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब जैसे इलाकों में 40 साल के सबसे खराब बाढ़ हालात बने हैं, जिससे फल-सब्जी और खाद्यान्न की फसलें प्रभावित हो सकती हैं।

अगस्त 2025 में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.1% पर पहुंच गई, जो जुलाई में 1.6% थी। यह दर आरबीआई की न्यूनतम सहनशीलता सीमा 2% से ऊपर निकल गई है। वहीं, खाद्य महंगाई धीरे-धीरे बढ़ रही है लेकिन अभी भी हेडलाइन महंगाई से नीचे है।

(-पीटीआई इनपुट के साथ)

First Published - September 13, 2025 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट