facebookmetapixel
Amazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिएचांदी की तेजी अब ‘बूम’ से ‘सनक’ की ओर? एक्सपर्ट बता रहे क्या करें50% टूट चुके Textile शेयर में लौटेगी तेजी, नुवामा ने कहा – बेहतर स्थिति में नजर आ रही कंपनी

लंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असर

अटलांटा की पेय पदार्थ क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोका कोला के मामले में भारत में खराब मौसम की वजह से बिक्री में गिरावट आई

Last Updated- November 02, 2025 | 10:51 PM IST
Coca Cola

देश में लंबे समय तक रहे मॉनसून और भारी बारिश ने पेय पदार्थों के बाजार को प्रभावित किया, जिससे संगठित क्षेत्र की कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई। अटलांटा की पेय पदार्थ क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोका कोला के मामले में भारत में खराब मौसम की वजह से बिक्री में गिरावट आई।

कोका कोला के मुख्य परिचालन अधिकारी हेनरिक ब्राउन ने कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने के बाद विश्लेषकों को बताया, ‘एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रत्येक परिचालन इकाई की बिक्री में गिरावट आई, जिसकी वजह उपभोक्ता खर्च में कमी, उद्योग का कमजोर प्रदर्शन तथा भारत व फिलीपींस जैसे कुछ बाजारों में खराब मौसम रहा।’

एशिया प्रशांत क्षेत्र में कंपनी के यूनिट केस वॉल्यूम में एक प्रतिशत की गिरावट आई। अलबत्ता इस बीच कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी जेम्स क्विंसी ने कहा कि भारत में आने वाले वर्षों में बिक्री में वृद्धि की बड़ी संभावनाएं हैं।

प्रतिस्पर्धी कंपनी पेप्सिको की बिक्री को भी देश में लंबे समय तक रहे मॉनसून से झटका लगा। कंपनी ने कोला बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा की ओर भी इशारा किया, जिससे बिक्री पर और असर पड़ा।

6 सितंबर को समाप्त हुए 12 सप्ताह के दौरान कंपनी के अंतरराष्ट्रीय पेय कारोबार की श्रेणी में यूनिट वॉल्यूम एक प्रतिशत की गिरावट आई। कंपन ने कहा कि यह मुख्य रूप से मेक्सिको और भारत में गिरावट को दर्शाती है, जिसकी कुछ हद तक भरपाई प​श्चिम ए​शिया में वृद्धि से हुई।

पेप्सिको के चेयरमैन और मुख्य कार्य अ​​धिकारी रेमन लैगुआर्टा ने अक्टूबर की शुरुआत में कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद विश्लेषकों को बताया था, ‘हम भारत में वृद्धि देख रहे हैं। भारत पर मौसम का ज्यादा असर पड़ा है और पेय श्रेणी में कुछ प्रतिस्पर्धी स्थिति है, जिसका असर शायद कुछ तिमाहियों तक वृद्धि पर पड़ेगा, लेकिन फिर भी यह मजबूती से वापसी करेगी।’

भारत में पेप्सिको की बोतल बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजिज ने भी इस बात पर सहमति जताई। प्रबंधन ने पिछले सप्ताह तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, ‘पूरे भारत में लंबे समय तक की बारिश के कारण घरेलू बिक्री कम रही।’

वरुण बेवरेजिज के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने विश्लेषकों के साथ नतीजों के बाद बातचीत के दौरान कहा, ‘मौसम अब भी बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन जहां कहीं भी मौसम में कुछ राहत मिली है, हम दो अंकों की वृद्धि दर से बढ़ रहे हैं, यहां तक कि कुछ क्षेत्रों में खराब मौसम के बावजूद भी।’

First Published - November 2, 2025 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट