facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

LPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेट

LPG-ATF Prices From Nov 1: 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 1 नवंबर से घटे, घरेलू सिलेंडर स्थिर रहे और ATF की कीमतों में 1% वृद्धि हुई।

Last Updated- November 01, 2025 | 11:40 AM IST
LPG Price Cut
Representative Image

LPG-ATF Prices From Nov 1: देशभर में 1 नवंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों को कुछ राहत मिली है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेटों में 4.5 से 6.5 रुपये तक की कटौती की है।

दिल्ली में अब सिलेंडर की नई कीमत ₹1,590.50 है, जो पहले के ₹1,595.50 से ₹5 कम है। इससे पहले, सितंबर में इसी सिलेंडर की कीमत में ₹15.50 की बढ़ोतरी की गई थी।

मुख्य मेट्रो शहरों में नई कीमतें इस प्रकार हैं:

  • कोलकाता: ₹1,694 (₹6.50 की कमी)

  • मुंबई: ₹1,542 (₹5 की कमी)

  • चेन्नई: ₹1,750 (₹4.50 की कमी)

राज्य-निर्वाचित तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के अनुसार, यह बदलाव व्यापारिक सिलेंडर की कीमतों में मामूली राहत देने के लिए किया गया है।

हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्तमान में घरेलू सिलेंडर के दाम इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली: 853 रुपये

  • कोलकाता: 879 रुपये

  • मुंबई: 852.50 रुपये

  • चेन्नई: 868.50 रुपये

विशेषज्ञों का कहना है कि कमर्शियल LPG की कीमतें वैश्विक बाजार के रेट और टैक्स स्ट्रक्चर के आधार पर तय होती हैं। अक्टूबर में बढ़ोतरी के बाद नवंबर में यह मामूली कटौती व्यापारियों को कुछ राहत देने के लिए की गई है।

एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में वृद्धि

साथ ही, 1 नवंबर से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में लगभग 1% की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में ATF का रेट अब 94,543.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है, जो पिछले महीने की तुलना में 777 रुपये प्रति किलोलीटर अधिक है। यह लगातार दूसरी महीनावार बढ़ोतरी है, अक्टूबर में ATF की कीमतों में 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3%) की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले सितंबर में कीमतों में 1.4% की कटौती (1,308.41 रुपये प्रति किलोलीटर) की गई थी।

First Published - November 1, 2025 | 11:04 AM IST

संबंधित पोस्ट