facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Apollo Hospitals से लेकर Adani Power और Tata Tech; इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन; एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?1000 पर लगाइए स्टॉप-लॉस, 2160 तक बनेगा पैसा – एनालिस्ट ने बताए खरीदने के लिए दो धांसू स्टॉक्सAI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोर

Dividend Stocks: 1 शेयर पर ₹50 का डिविडेंड! नैनो कैप कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

कंपनी का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, साल 2021 से लगातार अपने निवेशकों को कंपनी हर साल 50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है

Last Updated- September 14, 2025 | 8:42 PM IST
Dividends
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Southern Gas Dividend: गैस आपूर्ति, परिवहन और उससे जुड़ी सेवा देने वाली कंपनी सदर्न गैस लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने हर शेयर पर 50 रुपये के डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। खास बात ये है कि यह डिविडेंड कंपनी के मौजूदा शेयर प्राइस से दोगुना है। अभी कंपनी के शेयरों की कीमत BSE पर 25.00 रुपये है। कंपनी का हर शेयर 100 रुपये के फेस वैल्यू का है। ये खबर छोटे निवेशकों के लिए चौंकाने वाली है, क्योंकि कंपनी का नाम ज्यादा मशहूर नहीं है और इसके शेयरों में ट्रेडिंग भी बहुत कम होती है।

सदर्न गैस की मार्केट कैपिटल सिर्फ 0.06 करोड़ रुपये है, जो इसे नैनोकैप कंपनी बनाती है। BSE की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 30 दिनों में इस शेयर में औसतन 100 से यूनिक क्लाइंट्स ने ट्रेड किया है। बीते शुक्रवार को तो सिर्फ 20 शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इतने कम वॉल्यूम के बावजूद कंपनी का डिविडेंड इतना बड़ा होना हर किसी को हैरान कर रहा है।

कब मिलेगा डिविडेंड?

बीते 13 अगस्त को कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 100 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 50 रुपये का फाइनल डिविडेंड सुझाया है। यानी, डिविडेंड की दर 50% है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर रखी गई है। यानि जिन निवेशकों का नाम इस दिन रहेगा, उन्हें डिविडेंड का लाभ होगा।

Also Read: शेयर बाजार में मचेगी धूम! अगले दो-तीन हफ्तों में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां लाएंगी IPO, जुटाएंगी ₹10,000 करोड़

पहले भी दे चुकी है अच्छा डिविडेंड

सदर्न गैस का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड भी मजबूत है। कंपनी 2021 से लगातार हर साल 50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। उससे पहले, 2020 में कंपनी ने 40 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने अपना पहला डिविडेंड साल 2002 में 25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दिया था। इतने कम मार्केट कैप और ट्रेडिंग वॉल्यूम वाली कंपनी का इतना बड़ा डिविडेंड देना निवेशकों के लिए एक अनोखा मौका हो सकता है। हालांकि, कंपनी की कम लोकप्रियता और कम ट्रेडिंग वॉल्यूम को देखते हुए निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

बाजार में कंपनी का क्या है हाल?

बीते शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 25 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का 52-वीक हाई भी 25 रुपये है और 52-वीक लो 23.81 रुपये है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 1.19 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, लंबे समय में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। एक साल, तीन साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 2.32 फीसदी, -93.20 फीसदी और -137.60 फीसदी का रिटर्न दिया  है।

First Published - September 14, 2025 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट