Elon Musk
ईलॉन मस्क (Elon Musk) की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी ने अपनी डेटा एनोटेशन टीम से 500 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह वही टीम है जो कंपनी के चैटबॉट Grok को ट्रेन करने का काम करती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, xAI ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर बताया कि अब कंपनी का फोकस जनरल एआई ट्यूटर से हटकर स्पेशलिस्ट एआई ट्यूटर पर होगा। यानी कंपनी अब ऐसे विशेषज्ञों को जोड़ेगी जिनकी पकड़ अलग-अलग क्षेत्रों जैसे STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स), फाइनेंस, मेडिसिन और सेफ्टी में मजबूत है।
Also Read: अमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसर
xAI की डेटा एनोटेशन टीम को कंपनी की सबसे बड़ी यूनिट माना जाता है। पहले इस टीम में 1,500 से ज्यादा सदस्य थे, लेकिन छंटनी के बाद संख्या घटकर 1,000 से भी कम रह गई है। इसका सीधा असर उन कर्मचारियों पर पड़ा है जो Grok को ट्रेन करने का काम करते थे।
कंपनी ने कुछ समय पहले टीम रीऑर्गेनाइजेशन (पुनर्गठन) का संदेश दिया था और सभी कर्मचारियों से अलग-अलग विषयों पर टेस्ट देने के लिए कहा था। ये टेस्ट कोडिंग, STEM, फाइनेंस, मेडिसिन, चैटबॉट सेफ्टी, रेड-टीमिंग और ऑडियो-वीडियो कंटेंट जैसे टॉपिक्स पर आधारित थे। इनका मकसद यह पता लगाना था कि किस कर्मचारी की ताकत किस क्षेत्र में है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टेस्ट्स की जिम्मेदारी डिएगो पासिनी के पास थी, जो जनवरी में xAI से जुड़े थे। वह टीम के नए लीडर माने जा रहे हैं। पासिनी फिलहाल Wharton School से पढ़ाई के लिए अवकाश पर हैं।
कंपनी ने हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर यह भी घोषणा की थी कि वह अपनी स्पेशलिस्ट एआई ट्यूटर टीम को 10 गुना बढ़ाएगी।